हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार नहीं, PGI रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता में किया शिफ्ट - anil vij lung infection increase

Health minister Anil Vij health deteriorated
कोरोना के चलते स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत बिगड़ी

By

Published : Dec 15, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:47 PM IST

12:39 December 15

हाल ही में अनिज विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन फिर अनिल विज ने बैचेनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें शनिवार रात को रोहतक पीजीआई शिफ्ट किया गया है. अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत बिगड़ी, मिलने पहुंचे ओपी धनखड़

रोहतक: हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत बिगड़ गई है. कोरोना के चलते अनिल के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है. गृह मंत्री को अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया है. 

बता दें कि हाल ही में अनिज विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन फिर अनिल विज ने बैचेनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें शनिवार रात को रोहतक पीजीआई शिफ्ट किया गया है. अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए:कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोहतक PGI शिफ्ट

अनिल विज ने मिलने पहुंचे ओपी धनखड़

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का हाल जानने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ रोहतक पीजीआई पहुंचे. उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई के साथ-साथ एम्स और मेदांता की टीम अनिल विज की देख रेख कर रही है. धनखड़ ने कहा कि अनिल विज की हालत में सुधार हुआ है, फिलहाल उनकी दवाइयां चल रही हैं. इन्फेक्शन की वजह से अनिल विज को परेशानी आई थी.  

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details