रोहतक: शुक्रवार को जिले के रुड़की गांव में आयोजित एक समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों में घायल होने के दौरान इलाज के लिए नीति बनाई (injured players treatment in Rohtak) जाएगी ताकि खिलाड़ियों को खेल के दौरान चोट लगने पर इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने हरियाणा सरकार की खेल नीति की सराहना की.
रुड़की गांव में आयोजित समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उन्होंने पिछले दिनों एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली गांव की बॉक्सर प्रवीन हुड्डा को सम्मानित किया. उन्होंने यहां स्टेडियम परिसर में जननायक ताऊ देवी लाल खेल अकादमी का शिलान्यास भी किया. इस अकादमी में विभिन्न 6 खेलों वेट लिफटिंग, आर्चरी, शूटिंग, बेडमिंटन, कबड्डी व बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति से खिलाड़ियों का उज्ज्वल (injured players treatment in Haryana) भविष्य है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने वालों को क्रमश 6 करोड़ रुपये, 4 करोड़ रुपये व अढ़ाई करोड़ रुपये की राशि दी जाती है. चौथे स्थान पर आने वालों खिलाड़ियों को भी इस बार 50-50 लाख रुपये की धनराशि दी गई है. सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर सरकारी नौकरी देने का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि अब ग्राम स्तर पर स्टेडियम की सुविधा दी गई है. इन स्टेडियम में खिलाड़ियों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा (Health facility in Haryana) रही हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में स्टेडियम के रखरखाव के लिए मनरेगा के तहत प्रावधान किया गया है.
गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर प्रवीन हुड्डा को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तालाबों के सुधार के लिए तालाब प्राधिकरण को 800 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है. गांवों के तालाब का भी प्राधिकरण द्वारा सुधार कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव स्तर तक डिजीटल लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सके (Health facility for players in Haryana) और वे प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सके.
हिसार एयरपोर्ट के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विजन के साथ हिसार एयरपोर्ट को सरकार विकसित कर रही है. एयरपोर्ट पर जहाज उतरने, डोमेस्टिक कनेक्टिविटी बढ़ने और इंटरनेशनल डिमांड आने के बाद हिसार एयरपोर्ट इंटरनेशनल बनेगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने 800 करोड़ रूपये का बजट हिसार एविएशन हब के लिए रखा है, जो प्रदेश की एविएशन तस्वीर को बदलेगी. उन्होंने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट बनने के बाद फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 10 साल लग गए थे.
घायल खिलाड़ियों के इलाज के लिए नीति आगरा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिखा जाता है लेकिन केवल एक फ्लाइट आती है. इसी तरह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हफ्ते में छह फ्लाइट आती हैं. दिल्ली और नॉर्थ इंडिया की कनेक्टिविटी हिसार में चंडीगढ़ से बेहतर है. अमृतसर से जयपुर तक सभी यात्रियों का भविष्य का एयरपोर्ट हिसार हवाई अड्डा बनेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उद्योगों में 75 प्रतिशत रोजगार के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है. महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है. इसके लिए सरकार ने न्यायालय में मजबूत पैरवी की है.
यह भी पढे़ं-इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा रहा है हिसार एयरपोर्ट- दुष्यंत चौटाला