रोहतक: हरियाणा समेत पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. अब तो आए दिन कोरोना केस अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वैक्सीन की खोज ना होने की वजह से इस वायरस से बचाव के लिए अभी सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
वहीं अब कोरोना से बचाने वाला सबसे बड़ा हथियार यानि मास्क लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है. क्योंकि कई लोग मास्क का पूरा प्रयोग करने के बाद उसे नष्ट नहीं कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस्तेमाल किया गया मास्क बीमारी और प्रदूषण फैला सकता है. सिंगल यूज सर्जिकल मास्क के कारण भारी मात्रा में प्लास्टिक-वेस्ट पर्यावरण के लिए खतरा बन रहा है.
कोरोना वायरस से बचाव में सबसे बड़ा हथियार मास्क अब एक बड़ी समस्या बन सकती है, देखें वीडियो यहीं नहीं सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोग सार्वजनिक स्थान और भीड़ में मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोग सरकार की गाइडलाइन के चलते मास्क तो जरूर इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उसे यूज करके रास्ते में ही फेंक देते हैं. जिसके बाद स्वस्थ लोग भी भयानक बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत: कृषि अध्यादेशों के विरोध में आढ़तियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
डॉक्टर्स लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि इस्तेमाल के बाद मास्क को सही तरीके से नष्ट करें, ताकि स्वस्थ लोग वायरस की चपेट में ना आए. वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि इस्तेमाल किए गए मास्क को सही तरीके से डिस्ट्रॉय नहीं किया गया तो ये आम लोगों के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है.