रोहतक:जिला रोहतक के गांव कारौर में किसान परिवार में जन्मे 28 वर्षीय भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहलवान सुमित मलिक ने विश्व ओलंपिक गेम्स क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के साथ ही पुरुष 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है.
सुमित ने वेनेजुएला के डेनियल डियाज को 5-0 से हराया और खिताबी मुकाबले में उनका सामना रूस के सरगेई कोजिरेव से होगा. इस टूर्नामेंट में हर भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले पहलवान को टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल होगा.
ये पढ़ें-केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
बता दें कि साल 2018 में सुमित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. हरियाणा सरकार की ओर से सुमित को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद का ऑफर दे रखा है, जिसे सुमित ने स्वीकार कर लिया है.