रोहतक/नई दिल्ली:हरियाणवी सिंगर संगीता उर्फ दिव्या के हत्या की गुत्थी (Haryanvi Singer Muder) को दिल्ली की द्वारका पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने रोहित और अनिल को महम से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने ही संगीता उर्फ दिव्या के मौत की साजिश रची थी. इसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को एक हाईवे के किनारे जमीन में दबा दिया था. उधर, पुलिस ने संगीता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आरोपी के खिलाफ जफरपुर पुलिस स्टेशन में धारा 365 सी दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी रवि और अनिल ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि उन दोनो ने ही संगीता के हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने संगीता को एक एल्बम सूट करने के बहाने महम में बुलाया था. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसके शव को नेशनल हाइवे के किनारे दफना दिया.
पुलिस ने निकाला शव
संगीता की हत्या पता तब चला जब 22 मई को उसकी लाश महम से बरामद हुई. दरअसल विरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुलिस को दी की भैणी भैरो मोड़ फ्लाईओवर के पास बने एक नाले के पास एक लाश पड़ी हुई है. मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस को महिला की लाश क्षत- विक्षत अवस्था में (Mutilated body of Haryanavi Singer) जमीन में दबी मिली. इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाला गया था. शव एक हफ्ते पुराना लग रहा था.
महम पुलिस ने जब विरेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वे दोस्त के साथ बाइक से भैणी भैरों से अपने गांव सीसर खास जा रहा था. दोनो जैसे ही भैणी भैरो मोड़ फ्लाईओवर के पास बने एक नाले के पास पेशाब करने के लिए रूके. इसी दौरान विरेंद्र उसकी नजर शव पड़ी. ध्यान से देखा तो पैर भी दिखाई दिया. इसके बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. फिर महम पुलिस स्टेशन ने वीरेंद्र की शिकायत पर शुरूआत में अज्ञात के खिलाफ हत्या और शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज किया था.