हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryanvi Singer Murder : हरियाणवी सिंगर की हत्या मामले में खुलासा, शूटिंग के बहाने बुलाकर की हत्या और फिर दफनाया शव

हरियाणवी सिंगर संगीता उर्फ दिव्या के हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया गया है. दिल्ली पुलिस की जाफरपुर कलां थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हरियाणा की युवा गायिका संगीता उर्फ दिव्या की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है.

Haryanavi singer Sangeeta
हरियाणवीं सिंगर को शूटिंग का ऑफर देकर बुलाया और फिर कर दी हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : May 24, 2022, 12:55 PM IST

Updated : May 24, 2022, 1:45 PM IST

रोहतक/नई दिल्ली:हरियाणवी सिंगर संगीता उर्फ दिव्या के हत्या की गुत्थी (Haryanvi Singer Muder) को दिल्ली की द्वारका पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने रोहित और अनिल को महम से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने ही संगीता उर्फ दिव्या के मौत की साजिश रची थी. इसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को एक हाईवे के किनारे जमीन में दबा दिया था. उधर, पुलिस ने संगीता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आरोपी के खिलाफ जफरपुर पुलिस स्टेशन में धारा 365 सी दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी रवि और अनिल ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि उन दोनो ने ही संगीता के हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने संगीता को एक एल्बम सूट करने के बहाने महम में बुलाया था. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसके शव को नेशनल हाइवे के किनारे दफना दिया.

पुलिस ने निकाला शव
संगीता की हत्या पता तब चला जब 22 मई को उसकी लाश महम से बरामद हुई. दरअसल विरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुलिस को दी की भैणी भैरो मोड़ फ्लाईओवर के पास बने एक नाले के पास एक लाश पड़ी हुई है. मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस को महिला की लाश क्षत- विक्षत अवस्था में (Mutilated body of Haryanavi Singer) जमीन में दबी मिली. इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाला गया था. शव एक हफ्ते पुराना लग रहा था.

महम पुलिस ने जब विरेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वे दोस्त के साथ बाइक से भैणी भैरों से अपने गांव सीसर खास जा रहा था. दोनो जैसे ही भैणी भैरो मोड़ फ्लाईओवर के पास बने एक नाले के पास पेशाब करने के लिए रूके. इसी दौरान विरेंद्र उसकी नजर शव पड़ी. ध्यान से देखा तो पैर भी दिखाई दिया. इसके बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. फिर महम पुलिस स्टेशन ने वीरेंद्र की शिकायत पर शुरूआत में अज्ञात के खिलाफ हत्या और शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज किया था.

गले और सिर पर मिले चोट के निशान
बाद में युवती की पहचान दिल्ली की रहने वाली संगीता उर्फ दिव्या के रूप में हुई (Haryanavi singer Sangeeta) थी. वह हरियाणवी एलबम में काम करती थी. उसके सिर व गले पर चोट के निशान मिले थे. इसके बाद परिवार वालों इस बात की जानकारी दी गई. इसके बाद संगीता के परिवार वाले रोहतक पहुंचे. महम पुलिस स्टेशन की टीम ने पीजीआईएमएस रोहतक में मृतका का पोस्टमार्टम कराया और विसरा को जांच के लिए लैब में भेज दिया.

13 मई को संगीता के परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत

संगीता के परिवार वालों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया था कि रवि नाम का युवक संगीता उर्फ दिव्या को महम में हरियाणवी गाने की रिकॉर्डिंग के नाम पर 11 मई को दिल्ली स्थित घर से लेकर गया था. दो दिन तक संगीता का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने 13 मई को दिल्ली के जाफरपुर पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दे दी. दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने इस हत्या के संबंध में आरोपी रवि और उसके साथी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. महम पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 24, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details