रोहतक: देर रात हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में गायक मासूम शर्मा समेत उनके साथियों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि मासूम शर्मा का कार सवार एक युवक के साथ विवाद हो गया था. मासूम शर्मा अपनी कार से उस युवक की कार का पीछा कर रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ. ढाई बजे के करीब रात मासूम शर्मा की गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई.
इस घटनाक्रम में दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. बताया जा रहा है कि रात करीब ढाई बजे ये हादसा हुआ. मासूम शर्मा का दो युवकों से विवाद हो गया था. जिसके बाद मासूम शर्मा ने उनकी कार का अपनी क्रेटा गाड़ी से पीछा किया. तेज गति के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के पास डिवाइडर मं जा टकराई. जिस समय ये हादसा हुआ.
मासूम शर्मा ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे हुए थे. हरियाणवी गायक दिल्ली बाईपास से पुराने बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे. तभी किसी अन्य कार सवार युवक के साथ उनका झगड़ा हो गया. मासूम शर्मा और उसके साथियों ने जब दूसरे युवकों का पीछा किया तो एमडीयू गेट के सामने उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. जिन युवकों के साथ मासूम शर्मा का विवाद हुआ था. उन युवकों की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. उनको भी हल्की चोट लगी है.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर से टक्कर के बाद SYL नहर में गिरी पिकअप गाड़ी, एक शव बरामद, एक ने कूदकर बचाई जान
आपको बता दें कि हादसे में मासूम शर्मा की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन एयरबैग से मासूम शर्मा की जान बच गई. कार में उनके साथ एक साथी भी था, जिसको भी काफी चोटें आई हैं. दरअसल सिंगर और एक्टर मासूम शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. पहले भी उन्हें दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. करीब 2 साल पहले एक महिला ने मासूम शर्मा पर यौन शोषण और पिस्टल दिखाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था. इस मामले में जुलाना थाने में मासूम शर्मा समेत उसके 3 अन्य दोस्तों पर भी FIR दर्ज हुई थी. ये मामला अब भी कोर्ट में विचाराधीन है.