रोहतक:इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगी. इनमें हरियाणा के रहने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी शामिल रहे जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. दीपक हुड्डा ने हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में देश के लिए डेब्यू किया था. दीपक हुड्डा को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनके लिए नीलामी में खूब बोली लगेगी, और ऐसा हुआ भी. उन्हें नई नवेली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
दीपक के पिता रहे हैं कबड्डी खिलाड़ी- दीपक हुड्डा का जन्म अप्रैल 1995 में हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनके पिता जजबीर हुड्डा वायु सेना के जवान और कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं. दीपक हुड्डा बचपन से ही खेलों में सक्रिय थे. उन्होंने स्कूल में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने 14 साल की उम्र में सीनियर स्तर पर खेला जब उन्होंने वर्ष 2009 में एसजीएफआई में केंद्रीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. वह पहले एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे और फिर, वह बल्लेबाजी ऑलराउंडर बन गए. दीपक हुड्डा ने घरेलू क्रिकेट में 2013 में बड़ौदा के लिए डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें-LIVE IPL AUCTION 2022: ईशान किशन के लिए मुंबई ने लुटाई पर्स, बरसाए 15.25 करोड़
अंडर-19 विश्व कप से आए थे चर्चा में-बता दें कि दीपक हुड्डा 2014 अंडर-19 विश्व कप में सुर्खियों में आए थे. उन्होंने टूर्नामेंट के छह मैचों में 78.33 की औसत के साथ 235 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए थे. 2013/14 सीजन में हुड्डा ने अंडर-19 क्रिकेट में धमाल मचा दिया था. हुड्डा लगातार गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. दीपक हुड्डा ने 2015 में अपना IPL डेब्यू किया. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने पहले आईपीएल मैच में हुड्डा ने सिर्फ 15 गेंदों में 30 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 3 छक्के निकले थे. आईपीएल में वह अब तक 80 मैच खेल चुके हैं.
क्रुणाल पंड्या के साथ हुई थी झड़प- इस बल्लेबाजी ऑलराउंडर को 2017 में भारत की टी-20 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. घरेलू क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के लिए पिछला साल बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा था. बड़ौदा की टीम में रहते हुए उनकी क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या के साथ झड़प के बाद उन्होंने बड़ौदा की टीम छोड़ दी थी, लेकिन उन्हें जिस भी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला, उसमें उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी मौका दिया गया.
अब दीपक और क्रुणाल खेलेंगे साथ-साथ-क्रुणाल के साथ बहस के बाद बड़ौदा टीम के होटल से बाहर निकलने के छह महीने बाद हुड्डा 2021-22 सत्र से पहले एक पेशेवर के तौर पर राजस्थान से जुड़े. इस साल हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर थे. ये राजस्थान की तरफ से उनका पहला टूर्नामेंट था, जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया, जहां उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शतक जमाया. वहीं इस आईपीएल सीजन में एक संयोग और बन बनने जा रहा है. दरअसल दीपक हुड्डा को खरीदने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने क्रुणाल पंड्या को भी खरीदा है. अब क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP