रोहतक: प्रदेश में 2 कुश्ती संघ (Wrestling Association Dispute in Haryana) के मुद्दे पर हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहतास नांदल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुश्ती संघ को लेकर कोई विवाद नहीं है. भारतीय कुश्ती संघ से मान्यता प्राप्त कुश्ती संघ ही असली है. दरअसल, खेल मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) की अगुवाई में इस वर्ष सितंबर में नया कुश्ती संघ बना था. जिसके बाद विवाद हो गया था और पहलवानों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी. हालांकि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रोहतास नांदल की अगुवाई वाले संघ को ही मान्यता दी है. रोहतक नांदल को 31 जुलाई को हरियाणा कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था.
रोहतास नांदल ने सोमवार को रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि फिलहाल हरियाणा कुश्ती संघ को लेकर कोई विवाद नहीं है. गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में भी उनकी अगुवाई वाले हरियाणा कुश्ती संघ के बैनर तले ही टीम गई थी और 23 पदक जीतकर लौटी थी. देश, प्रदेश और जिला स्तर पर अब तक हुई किसी भी प्रतियोगिता में कोई समानांतर टीम नहीं गई है. रोहतास नांदल ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह से उनकी बातचीत हो चुकी है. इस मामले में खेल मंत्री के नाम का इस्तेमाल किया गया है.