रोहतक:हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अगर तीन कृषि संबंधित कानून में बदलाव करके किसानों को फायदा नहीं पहुंचाती तो व्यापारी और किसान बरोदा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का विरोध करेंगे.
किसानों के समर्थन में आया हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, देखें वीडियो बजरंग गर्ग ने कहा कि कृषि संबंधित कानून से देश और प्रदेश का किसान, व्यापारी, कर्मचारी और मुनीम बर्बाद हो जाएंगे. जबकि कृषि कानून का किसान, आढ़ती और मजदूर पूरी तरह से विरोध करते हुए सड़कों पर उतरे हुए हैं. सरकार लाठी, डंडों और झूठे केसों से किसान और व्यापारियों की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन देश और प्रदेश के किसान डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढे़ं-'रामकुमार गौतम बरोदा में जात-पात की राजनीति कर रहे हैं'
उन्होंने कहा कि कृषि कानून धक्के से थोंपने में लगी हुई है, जबकि पंजाब सरकार ने कृषि संबंधित कानून को रद्द करके सराहनीय कार्य किया है. प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की हरियाणा सरकार को भी कृषि संबंधित कानून में संशोधन करके किसान की फसल मंडी के आढ़तियों के माध्यम से एमएसपी रेटों में बिकने का गारंटी कानून विधानसभा में बनना चाहिए.
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जब तक सरकार देश और प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रियायतें नहीं देगी तब तक कोई भी पड़ोसी राज्यों का उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाने की गलती नहीं करेगा. सरकार को प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सस्ती जमीन, बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी, टैक्सों में सरलीकरण, कम ब्याज पर लोन, प्रॉपर्टी टैक्स पूरी तरह से माफ व इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाने का काम करना चाहिए.