रोहतक:रोहतक पुलिस ने बाइक चुराने वाली बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग करीब दस जगहों से बाइक चुरा चुकी थी. इनसे मिलने वाली बाइक को कागज देखकर बाइक के मालिकों को लौटाया जा सकता है. पुलिस ने बाइक मैकेनिक और एक कबाड़ी को भी गिरफ्तारी किया है.
Rohatak NEWS: रोहतक में आपकी बाइक हुई है चोरी, तो पुलिस से साधिए संपर्क, बाइक चुराने वाली बड़ी गैंग का पर्दाफाश - bike stealing gang busted
Rohatak NEWS: रोहतक पुलिस ने बाइक चुराने वाली बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है. ये लोग नशा करने के लिए बाइक चुराते थे. चोरों में से एक गाड़ी मैकेनिक था, तो दूसरा कबाड़ी. रोहतक से इस गैंग ने करीब नौ से ज्यादा जगहों से बाइक चुराई है.अगर आपकी बाइक भी चोरी गई है तो आप रोहतक पुलिस संपर्क कर सकते हैं.
Published : Sep 20, 2023, 1:35 PM IST
कबाड़ी और मैकेनिक हुए गिरफ्तार?: रोहतक पुलिस के अनुसार चोरी की नौ बाइक मिली हैं.इस गैंग से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनमें से एक बाइक मैकेनिक अंकित धनखड़ था. जो गाड़ी चुराता था तो दूसरा व्यक्ति कृष्ण कबाड़ी का काम करता था. ये चुराई हुई बाइक खरीदता था. पुलिस के अनुसार रोहतक में लगातार बाइक चोरी होने की शिकायतें थानों में पहुंच रही थीं. इस पर निगरानी तेज की गई. तो पता चला कि दो व्यक्ति बाइक चुरा रहे हैं.पुलिस की टीम ने तफ्तीश और सबूतों के साथ इन आरोपियो को हिरासत में लिया गया.
कहां से चुराते थे बाइक?:पुलिस के अनुसार अंकित धनखड़ हुमायूंपुर रोहतक का रहने वाला है. इसकी शीला बाईपास पर बाइक सुधारने की दुकान हैं. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि दोनों आरोपियों से चोरी की नौ बाइक बरामद की गई हैं. इन लोगों ने 2023 जनवरी से बाइक चुराना शुरू किया था. समरगोपालपुर गांव, पीजीआईएमएस की इमरजेंसी पार्किंग,सिंहपुरा गांव, श्याम कॉलोनी जींद चौक, ओल्ड बस स्टैंड फ्लाई ओवर, भिवानी स्टैंड के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक की पार्किंग, किला रोड और संजय कॉलोनी हिसार बाईपास से बाइक चुराई हैं. इसके अलावा रोहतक के कई और इलाकों से बाइक चोरी की गई हैं. ये लोग बाइक चुराकर उसका चेसिस और इंजन नंबर मिटा देते थे