हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के आगे रखी मांगें - roadways employee meeting rohtak

शनिवार को रोहतक में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन की राज्यस्तरीय बैठक बुलाई गई. जिसमें सरकार को चेतावनी देते हुए कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि सरकार किलोमीटर स्कीम को खत्म करे.

रोहतक में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की बैठक

By

Published : Nov 23, 2019, 4:42 PM IST

रोहतक: 26 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का एक दिन सा विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र से पहले हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार के सामने कई मांगे रख दी है. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से उनकी मांगें पूरी करने की मांग की है.

रोहतक में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की बैठक
शनिवार को रोहतक में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन की राज्यस्तरीय बैठक बुलाई गई. जिसमें सरकार को चेतावनी देते हुए कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि सरकार किलोमीटर स्कीम को खत्म करे.

रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के आगे रखी मांगें

कर्मचारियों ने सरकार से 26 नवंबर को होने वाले विशेष विधानसभा सत्र में उनके हित में सकारात्मक फैसले लेने की मांग की. साथ ये भी मांग की गई कि पिछले साल हड़ताल के दौरान जिन रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा के तहत केस दर्ज किए गए हैं उनहे भी वापस लिया जाए.

ये भी पढ़िए:सांपला वासियों को CM ने दिखाए झूठे सपने! 3 साल पहले का वादा आज तक नहीं हुआ पूरा

सरकार के आगे रोडवेज कर्मचारियों ने रखी मांग

रोडवेज कर्मचारियों की बैठक के बाद यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने उम्मीद जताई कि सरकार कर्मचारियों की मांगे मान लेगी. उन्होंने बताया कि सरकार को कर्मचारियों की ओर से मांग पत्र सौंपा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि रोडवेज में बसों की खेप को बढ़ाने की भी मांग की गई है. जिससे बसों की कमी को पूरा किया जा सके.

सरकार से रोडवेज कर्मचारियों की मांगें

  • किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली प्रइवेट बसों को सरकार तुरंत वापस ले
  • रोडवेजकर्मियों पर एस्मा के तहत दर्ज मामलों को वापस लिया जाए
  • जनसंख्या के हिसाब से प्रदेश में रोडवेज बसों की संख्या को बढ़ाया जाए
  • सरकार रोडवेज के खेमे में 10 हजार नई बसों को शामिल करे

ABOUT THE AUTHOR

...view details