रोहतक: हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत हो गई. महिला कॉन्स्टेबल झज्जर जिले के बहादुरगढ़ कोर्ट में गार्ड थी. बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल ने सिर दर्द होने पर गलती से जहर खा लिया था, इससे उसकी मौत हो गई. बहादुरगढ़ पुलिस ने बुधवार को मृतक महिला का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
महिला कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत के मामले की जानकारी देते हुए बहादुरगढ़ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल इंदू रोहतक जिले के बालंद गांव की रहने वाली थी. वह सदर पुलिस थाना बहादुरगढ़ में बने पुलिस क्वार्टर में अपने पति के साथ रहती थी. इंदू बहादुरगढ़ कोर्ट में गार्ड के रूप में तैनात थी. बताया जा रहा है कि इंदू के सिर में दर्द होने पर उसने गलती से जहर खा लिया था.