रोहतक:रोहतक में पांच लोगों की जान लेने वाले कुश्ती कोच सुखविंदर सिंह पर हरियाणा पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रख दिया है. डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने आरोपी सुखविंदर की जानकारी देने वाले को 1 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस की मदद भी इस केस में ले रही है.
5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या
वहीं पुलिस ने फायरिंग में 5 लोगों के मरने की की पुष्टि की है. जबकि 5 साल के घायल बच्चे सरताज का इलाज रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस में चल रहा है. वहीं घायल कोच अमरजीत को गुरुग्राम के मेदांता रेफर किया गया है. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है. हरियाणा पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
5 हत्याओं के आरोपी कोच सुखविंदर पर 1 लाख का इनाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी सुखविंद्र के खिलाफ अखाड़े में आने वाली महिला पहलवान के घरवालों ने चरित्र सही नहीं होने की शिकायत दी थी. इसके बाद ही मनोज ने सुखविंद्र को अखाड़े से हटाया था. ये बात भी सामने आ रही है कि अखाड़े के जिम्नेजियम हॉल के ऊपर बने एक रेस्ट रूम में अखाड़े के सभी कोच और आरोपी के बीच समझौते के लिए बातचीत चली थी. इसी दौरान सुखविंद्र ने फायरिंग कर 5 लोगों की जान ले ली.
ये भी पढ़िए:रोहतक में खूनी 'दंगल', अखाड़े के विवाद में 5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या
सूत्रों के मुताबिक हमलावर बड़ौदा गांव का रहने वाला है. आरोपी का नाम सुखविंदर है. बता दें कि मनोज कुमार मलिक गांव सरगथल सोनीपत देव कॉलोनी रोहतक का रहने वाला था. जो जाट कॉलेज में डीपी लगा हुआ था. इनकी पत्नी साक्षी जो रेलवे में नौकरी करती है. दोनों की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई है. उनका इसका 3 साल का बेटा सरताज गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया. जो अब कोमा में चला गया है.