हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में हिंसा पर शुरू हुआ सियासी घमासान, अभय चौटाला ने कहा- हिंसा भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित, सुरजेवाला ने भी बोला हमला - Bhupinder Hooda on Nuh violence

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत सभी विपक्षी नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बीजेपी-जेजेपी को जमकर कोसते हुए नजर आए हैं. वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी सरकार को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Opposition Leaders On Nuh Violence
नूंह हिंसा पर विपक्षी नेता

By

Published : Jul 31, 2023, 10:01 PM IST

रोहतक:नूंह में मेवात ब्रज मंडल की शोभा यात्रा के दौरान हुई दो गुटों की हिंसक झड़प को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नूंह में जो घटना घटी है, उस पर वह सभी लोगों से अपील करते हैं की कानून व्यवस्था ठीक करने में मदद करें. आपस में कोई टकराव न करें और सभी लोग आपस में भाईचारा कायम रखें. भूपेंद्र हुड्डा ने आज अपने आवास से वीडियो जारी कर सभी लोगों से अपील की है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में VHP की शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और फायरिंग, कई गाड़ियां फूंकी, 3 पुलिसकर्मी समेत 20 घायल, SMS और इंटरनेट सेवा बंद

उधर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने नूंह जिले में भड़की हिंसा को भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा बताते हुए घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार देश और प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद को भड़का कर ओछी राजनीति करती आई है. अभय चौटाला ने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से एक गंदी राजनीति के तहत प्रदेश को कई बार दंगों की आग में जलाया गया है.

अभय चौटाला ने कहा कि पहले जाट समुदाय के खिलाफ षडयंत्र रचा गया और जाट आरक्षण के नाम पर प्रदेश को जलाया गया. जिसमें 30 से ज्यादा बेकसूर लोगों को मारा गया. दूसरी बार राम रहीम की गिरफ्तारी के दौरान 30 से ज्यादा लोगों को गोलियों से भूना गया. अब नूंह में दंगा भड़का कर फिर से हरियाणा को जलाने की कोशिश की जा रही है. अभय सिंह चौटाला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि दंगे में शामिल होकर भाजपा की चाल को कामयाब ना होने दें. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था को बुरी तरह से चौपट कर दिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में जिंदा जले दो शख्स, जली हुई कार में मिले कंकाल, घटना के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी नूंह में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी-जेजेपी की सरकार आई है तब से जातिवाद की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब प्रदेश में जाति के नाम पर दंगे हो रहे हैं. सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. जबकि सीएम को खुद आगे आकर इस हिंसा को रोकना चाहिए. सुरजेवाला ने नूंह में दोनों समुदायों (हिंदू-मुस्लिम) से शांति बनाए रखने की अपील की है.

गौरतलब है कि नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा फैल गई थी. भीड़ ने फायरिंग व पथराव भी किया. जिसके चलते कई लोगों के घायल होने की खबर है. हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. स्थिति पर काबू पाने के लिए अन्य जिलों से भी पुलिस को यहां पर तैनात कर दिया गया है. शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:नूंह ब्रज मंडल यात्रा में मोनू मानेसर को देखकर शुरू हुआ बवाल- सूत्र, स्थिति नियंत्रण में करने के लिए बुलाई गई कई जिलों की पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details