रोहतक:नूंह में मेवात ब्रज मंडल की शोभा यात्रा के दौरान हुई दो गुटों की हिंसक झड़प को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नूंह में जो घटना घटी है, उस पर वह सभी लोगों से अपील करते हैं की कानून व्यवस्था ठीक करने में मदद करें. आपस में कोई टकराव न करें और सभी लोग आपस में भाईचारा कायम रखें. भूपेंद्र हुड्डा ने आज अपने आवास से वीडियो जारी कर सभी लोगों से अपील की है.
उधर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने नूंह जिले में भड़की हिंसा को भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा बताते हुए घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार देश और प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद को भड़का कर ओछी राजनीति करती आई है. अभय चौटाला ने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से एक गंदी राजनीति के तहत प्रदेश को कई बार दंगों की आग में जलाया गया है.
अभय चौटाला ने कहा कि पहले जाट समुदाय के खिलाफ षडयंत्र रचा गया और जाट आरक्षण के नाम पर प्रदेश को जलाया गया. जिसमें 30 से ज्यादा बेकसूर लोगों को मारा गया. दूसरी बार राम रहीम की गिरफ्तारी के दौरान 30 से ज्यादा लोगों को गोलियों से भूना गया. अब नूंह में दंगा भड़का कर फिर से हरियाणा को जलाने की कोशिश की जा रही है. अभय सिंह चौटाला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि दंगे में शामिल होकर भाजपा की चाल को कामयाब ना होने दें. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था को बुरी तरह से चौपट कर दिया है.