रोहतक: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. अब हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 हजार का नोट बंद होने पर प्रतिक्रिया दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस फैसले से देश में महंगाई बढ़ेगी. आम लोगों पर इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि साल 2016 में जब नोटबंदी की गई थी तो उससे महंगाई बढ़ी थी. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि 2016 की नोटबंदी से जो काला धन आया था वो कहां हैं.
इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. जिसके बाद भी 2 हजार के नोट हैं वो बैंक में जमा करवा दें. उन्होंने कि जब 2016 में नोटबंदी हुई थी तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा था कि इस फैसले से आम जनता पर बोझ पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी. मौजूदा फैसले से यही हालात होने वाले हैं और लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा.