हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 1 अक्टूबर से शुरू होगी खरीफ फसल की खरीद!, डबल होंगे खरीद केंद्र - हरियाणा खरीफ फसल खरीद अपडेट

हरियाणा में एक अक्टूबर से खरीफ फसल की खरीद शुरू हो जाएगी. इसकी घोषणा खाद्य एंव आपूर्ति विभाग ने की है. इस खरीद को लेकर हरियाणा में खरीद सेंटर बढ़ाए गए हैं.

Haryana Kharif Crop Purchase Updates
Haryana Kharif Crop Purchase Updates

By

Published : Sep 19, 2020, 7:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में खरीफ फसल की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी. खरीफ फसल की खरीद को लेकर होने वाली तैयारियां जोरों पर है. शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें विभाग के मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि खरीफ के सीजन में धान, बाजरा, मूंग और मक्के की खरीद की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में इनको अंतिम रूप दिए जाने पर चर्चा हुई है. इस बार प्रदेश में धान के लिए 200 खरीद केंद्र, बाजरे के लिए 100 खरीद केंद्र, मूंग के लिए 25 खरीद केंद्र और मक्के के लिए 20 खरीद केंद्र बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि धान खरीद के केंद्रों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. जो राइस मिलर खरीद केंद्र बनवाना चाहेंगे, सरकार वहां पर भी खरीद केंद्र बनाने को तैयार है.

हरियाणा में 1 अक्टूबर से शुरू होगी खरीफ फसल की खरीद, देखें वीडियो

बाहरी राज्यों से हरियाणा में बाजरा बिक्री के सवाल पर पीके दास ने कहा सरकार हरियाणा के किसानों का नुकसान नहीं होने देगी. मंडी में केवल उसी बाजरे की खरीद की जाएगी जिसका जानकारी 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर दर्ज होगा. हरियाणा में 25 सितंबर से धान की खरीद पर उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी तक नहीं मिली है ऐसे में धान की खरीद भी 1 अक्टूबर से ही शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश के समर्थन में सड़कों पर उतरे किसान, कहा- बिचौलियों से मिलेगा छुटकारा

दास ने बताया इस बार सरकार किसानों को उनकी उपज का भाव देने से पहले किसानों की रजामंदी भी जानेगी. अगर किसान अपनी फसल का भुगतान सीधा खाते में चाहते हैं तो उन किसानों को सीधा दिया जाएगा. यदि कुछ किसान आढ़ती के माध्यम से भुगतान लेना चाहते हैं तो उनका भुगतान आढ़ती के खाते में जमा करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details