हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहे रोहतक के नितिन, बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित - हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा

हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा (Haryana Higher Judiciarys examination) में तीसरे स्थान पर रहे रोहतक के नितिन का बार एसोसिएशन ने (Bar Association Rohtak Honored Nitin) सम्मान किया. इस अवसर पर रोहतक के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

Haryana Higher Judiciarys examination Bar Association Rohtak Honored Nitin
हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहे रोहतक के नितिन, ADJ बनने पर बार एसोसिएशन ने किया सम्मान

By

Published : Dec 5, 2022, 8:36 PM IST

रोहतक: शहर के दुर्गा कॉलोनी निवासी नितिन किनरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चुने जाने पर रोहतक बार एसोसिएशन (Bar Association Rohtak Honored Nitin) ने उनका स्वागत किया. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर रोहतक के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

दरअसल, हाल में हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा (Haryana Higher Judiciarys examination) का परिणाम घोषित हुआ है. जिसमें उनका चयन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर हुआ है. इस परीक्षा में नितिन ने हरियाणा में तीसरा स्थान हासिल किया है. नितिन किनरा के पिता हंसराज किनरा रोहतक जिला अदालत में सेशन जज के रीडर रहे हैं. वे वर्ष 2012 में रिटायर हुए थे.

नितिन ने वर्ष 2007 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से एलएलबी और फिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल की थी. वर्ष 2013 में नितिन सरकारी वकील बन गए. इस दौरान वे रेवाड़ी, भिवानी, सोनीपत रहे और वर्तमान में झज्जर डीसी ऑफिस में एडीए के तौर पर कार्यरत थे. नितिन ने वर्ष 2019 में हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा दी थी. जिसका साक्षात्कार होने के बाद अब परिणाम जारी हुआ है.

पढ़ें:हरियाणा में आधार कार्ड अपडेशन के लिए लगाये जायेंगे विशेष कैंप, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

नितिन किनरा ने रोहतक बार एसोसिएशन में आयोजित समारोह में अपने अनुभव साझा किए. वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने कहा कि नितिन किनरा का अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर चयन होना गौरव की बात है. क्योंकि वे इस एसोसिएशन के सदस्य भी रहे हैं. नितिन किनरा ने रोहतक बार एसोसिएशन के रहते हुए वरिष्ठ वकील मनोज मुंजाल के अंतर्गत रहकर वकालत की बारीकियां सीखी थी.

पढ़ें:नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दिखा चुके जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details