रोहतक: शहर के दुर्गा कॉलोनी निवासी नितिन किनरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चुने जाने पर रोहतक बार एसोसिएशन (Bar Association Rohtak Honored Nitin) ने उनका स्वागत किया. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर रोहतक के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
दरअसल, हाल में हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा (Haryana Higher Judiciarys examination) का परिणाम घोषित हुआ है. जिसमें उनका चयन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर हुआ है. इस परीक्षा में नितिन ने हरियाणा में तीसरा स्थान हासिल किया है. नितिन किनरा के पिता हंसराज किनरा रोहतक जिला अदालत में सेशन जज के रीडर रहे हैं. वे वर्ष 2012 में रिटायर हुए थे.
नितिन ने वर्ष 2007 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से एलएलबी और फिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल की थी. वर्ष 2013 में नितिन सरकारी वकील बन गए. इस दौरान वे रेवाड़ी, भिवानी, सोनीपत रहे और वर्तमान में झज्जर डीसी ऑफिस में एडीए के तौर पर कार्यरत थे. नितिन ने वर्ष 2019 में हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा दी थी. जिसका साक्षात्कार होने के बाद अब परिणाम जारी हुआ है.