रोहतक: पीजीआई में प्लाज्मा बैंक की शुरूआत की गई. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैंक की शुरुआत की. इस दौरान विज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ हरियाणा में सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी जा रही है. हरियाणा के चिकित्सक, स्टाफ, पैरामेडिकल, सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना वायरस को हराने में लगे हुए हैं.
पीजीआई प्रसाशन ने बीते दिनों प्लाज्मा दान करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया था. फिलहाल पीजीआई के डॉक्टरों ने प्लाज्मा दान करने के लिए लोगों से अपील की है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता की जा सके. गौरतलब है कि हरियाणा में पंचकूला, मेवात और रोहतक समेत तीन जगहों पर प्लाज्मा बैंको की शुरुआत की गई है.
रोहतक पीजीआई में प्लाज्मा बैंक शुरू, देखें वीडियो इस बारे में जानकारी देते हुए प्लाज्मा बैंक के हेल्प डेस्क इंचार्ज डॉ. हरनीत सिंह ने बताया कि अभी तक 12 ठीक हुए मरीजों ने प्लाज्मा दान किया है. जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा दान करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से रक्तदान किया जाता है, उसी तरह से ही प्लाज्मा दान किया जाता है. साथ ही वे लोगों को पूरा विश्वास दिलाते हैं कि किसी प्रकार की भी कमजोरी प्लाज्मा दान करने के बाद शरीर में नहीं आएगी.
ये भी पढे़ं:-'हरियाणा में ग्रामीण सड़क निर्माण में रूरल वेस्ट का किया जाएगा इस्तेमाल'
पीजीआई हेल्प डेस्क के इंचार्ज लोगों से खुद फोन करके प्लाज्मा दान करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक मरीज के प्लाज्मा दान करने से दो कोविड-19 संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है. इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाने में लोग सहयोग करें.