रोहतक: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश कर दिया है. बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. वहीं, रोहतक में बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय आम बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला है.
हुड्डा ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने इस बजट को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से उम्मीद ही नहीं की जा सकती है कि वह जनता के हित वाला बजट पेश करे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बजट आम जनता को धोखा देने वाला है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बजट में महंगाई और बेरोजगारी को रोकने लिए कोई भी प्रावधान नहीं किए गए हैं. टैक्स में भी छूट का भी लोगों को कोई फायदा नहीं बढ़ेगा क्योंकि महंगाई उसी हिसाब से बढ़ेगी. किसानों के लिए भी यह बजट हितकारी नहीं है. जहां तक हरियाणा की बात है, इस बजट में हरियाणा के लिए कुछ नहीं है. जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे प्रदेश की जनता को फायदा होगा. इसके उल्ट सरकार ने हरियाणा के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है.