रोहतक:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिला बार एसोसिएशन मे वकीलों के बीच पहुंचे. इस दौरान लड़कियों की शादी की उम्र पर भूपेंद्र हुड्डा (bhupinder hooda on girls marriage age) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाने पर भी लिया. खास तौर पर उन्होंने किसानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों की वजह से ही आज किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान को किसी भी फसल की एमएसपी नहीं मिली. इसलिए हरियाणा में किसानों समेत सभी वर्गों की आवाज को विधानसभा सत्र के दौरान मजबूती से उठाया. उन्होंने नौकरियों में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए हाईकोर्ट के सीटिंग जज या फिर सीबीआई से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि छोटा मामला नहीं है. यह सिर्फ डिप्टी सचिव तक सीमित नहीं है बल्कि इसकी जड़ें गहरी हैं.
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा एक ही बात कहती है कि भर्ती घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. अगर सरकार सच में जांच ईमानदारी से करवाना चाहती है तो जांच हाईकोर्ट की सेटिंग जज या सीबीआई से क्यों नहीं करवाती. हम भी इसी मांग को लगातार उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसा क्यों नहीं करना चाहती. इसी बात से सरकार की मंशा साफ हो जाती है.