रोहतक:हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासत तेज गई है. राजनीतिक पार्टियों में सियासी बयानबाजियों का दौर चरम पर है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इन दिनों चुनावी माहौल में प्रदेश की राजनीत दिलचस्प मोड पर आ गई है. जहां गठबंधन सरकार और विपक्ष आमने-सामने हो हैं. बीजेपी-जेजेपी बार-बार दावा कर रही है कि गठबंधन मजबूती से एक साथ मिलकर प्रदेश में विकास कार्य कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर कहा है कि अगर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बीजेपी का साथ छोड़ते हैं, तो बीजेपी उन पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें:मिशन 2024: अमित शाह के बाद नितिन गडकरी हरियाणा दौरे पर, सोनीपत में गौरव भारत रैली, इन फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन
'गठबंधन को हराना बड़ी बात नहीं': कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला के सारे कच्चे चिट्ठों की फाइल बना रखी है. हरियाणा कांग्रेस का कहना है कि दुष्यंत जैसे ही बीजेपी का साथ छोड़ेंगे तो बीजेपी उनको नहीं छोड़ेगी. बीजेपी ने अकाली दल को नहीं छोड़ा, इनेलो को नहीं छोड़ा. अब जेजेपी की बारी है. वहीं, कांग्रेस दावा कर रही है कि गठबंधन को चुनाव में हराना कोई बड़ी बात नहीं है. प्रदेश की जनता ने गठबंधन को हराने का बीड़ा खुद अपने हाथों में ले लिया है.
भूपेंद्र हुड्डा को भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट करते कार्यकर्ता. 'हरियाणा में कांग्रेस की लहर': पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है, प्रदेश को एक कल्याणकारी सरकार देने की. फिर से हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाना कांग्रेस की प्राथमिकता है. इसीलिए कांग्रेस जनता की मांगों और उम्मीदों के आधार पर अपनी नीतियां बना रही है. प्रदेश की जनता हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, नशे, भ्रष्टाचार और महंगाई में नंबर वन बनाने वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाड़ कर फेंकना चाहती है. लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.
जनता से हुड्डा के चुनावी वादे: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 6 हजार रुपए महीना किया जाएगा. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सरकार की तर्ज पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा. जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.
कांग्रेस देगी मुफ्त प्लॉट: इसके अलावा गरीब, दलित व पिछड़े परिवारों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तर्ज पर फिर से सौ-सौ गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे. साथ ही पिछड़ा वर्ग आरक्षण की क्रीमी लेयर लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा. इसके साथ-साथ प्रदेश में खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने जनता को परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ जैसे जंजाल में उलझा रखा है. जबकि सरकार के पास आधार कार्ड के तौर पर प्रत्येक नागरिक का पूरा डाटा मौजूद है.
ये भी पढ़ें:बीजेपी ने तैयार किया दुष्यंत के घोटालों का चिट्ठा, समर्थन वापस लिया तो करेगी कार्रवाई- कांग्रेस
जनता का काम सरल बनाएंगे: हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन व 10 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड छीनने वाले परिवार पहचान पत्र को खत्म किया जाएगा. शहरों में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हो रही धांधली को पूरी तरह खत्म किया जाएगा. कांग्रेस सरकार डिजिटलाइजेशन का इस्तेमाल जनता को राहत व सरकारी कामकाज को सरल बनाने के लिए करेगी, न कि मौजूदा सरकार की तरह जनता को परेशान करने के लिए. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रोहतक जिला के नांदल और दतौड़ गांव पहुंचे.