रोहतक:रोहतक में एमएड छात्रा के साथ साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. छात्रा जिले के जिंदराण गांव की रहने वाली है. साइबर ठग ने छात्रा को पहले परिचित होने का झांसा देकर उसके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन 25 हजार रुपए जमा कराने की बात कही थी. जब छात्रा ने इसकी स्वीकृति दी तो आरोपी ने उसे बातों में उलझाकर उसके ही बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए. ठगी का शक होने पर छात्रा ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी और सदर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज कराया.
जानकारी के अनुसार रोहतक के जिंदराण गांव की ज्योति एमएड की छात्रा है. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आया था, कॉल करने वाले व्यक्ति ने पूछा कि क्या वह जयदेव की बेटी ज्योति बोल रही है. इस पर ज्योति ने हां में जवाब दिया, जिस पर व्यक्ति ने कहा कि उसके पिता जयदेव ने उसके बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपए जमा कराने को कहा है. ज्योति को लगा कि फोन करने वाले उनके परिचित बैंक में काम करने वाले अंकल हैं. यह सोचकर ज्योति ने उन्हें रुपए जमा करने के लिए कह दिया.
पढ़ें:Theft in Rohtak: घर का ताला तोड़कर चोर ने उड़ाए नकदी और गहने, जीजा की फेयरवेल पार्टी में गया हुआ था परिवार
जब व्यक्ति ने 25 हजार रुपए ऑनलाइन जमा कराने की बात कही तो ज्योति ने बताया कि उसे ऑनलाइन सिस्टम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इस पर आरोपी व्यक्ति ने उसे विश्वास में लेकर खुद के बताए अनुसार करने को कहा था. व्यक्ति ने ज्योति को फोन पे ऐप पर हैलो का मैसेज भेजा और उसे इसका रिप्लाई करने को कहा, ज्योति ने वैसा ही किया. इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने कहा कि उसने 25 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करवा दिए हैं.
पढ़ें:रेवाड़ी में सौतेली मां पर चाकू से हमला, पिता की दूसरी शादी से नाराज थी बेटी
इसके बाद उसने कहा कि ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल नहीं हुआ है, दोबारा चेक करो. इसी दौरान ज्योति के बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए निकलने का मैसेज फोन पर आया. ज्योति को ठगी का शिकार होने का शक हुआ तो उसने अपने पिता से बात की. ज्योति के पिता ने बताया कि उन्होंने किसी को भी उसके बैंक अकाउंट में रुपए जमा कराने को नहीं कहा है. इसके बाद बाद ज्योति ने सदर पुलिस स्टेशन रोहतक में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.