हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बत्रा ने भरा नामांकन, आशा हुड्डा भी रहीं मौजूद - भारत भूषण बत्रा रोहतक विधानसभा नामांकन

रोहतक विधानसभा सीट से नामांकन भरा. इससे पहले भारत भूषण बत्रा ने अपने घर पर ही हवन यज्ञ किया और बाद में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कार्यालय पहुंचे.

रोहतक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बत्रा ने भरा नामांकन

By

Published : Oct 3, 2019, 3:29 PM IST

रोहतकः कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बत्रा ने आज रोहतक विधानसभा सीट से नामांकन भरा. इससे पहले भारत भूषण बत्रा ने अपने घर पर ही हवन यज्ञ किया और बाद में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कार्यालय पहुंचे.

बीबी बत्रा का कहना है कि विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और लोगों से वोट की अपील करेंगे. पूर्व विधायक बीबी बत्रा का नामांकन करवाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी मौजूद रहीं.

रोहतक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बत्रा ने भरा नामांकन

बीजेपी पर निशाना
पूर्व विधायक बीबी बत्रा ने आज नामांकन करते ही बीजेपी पर करार हमला बोला. उन्होंने कहा कि रोहतक में खट्टर सरकार ने कोई नया काम नहीं किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की कमजोर नस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इतना जल्दी और इतनी आसानी से किसी भी रेलवे ट्रैक को इस तरह से शिफ्ट करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा खट्टर सरकार ने केवल जात-पात की राजनीति फैलाई और कुछ नहीं किया.

मनीष ग्रोवर से मांगा जवाब
पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा ने फार्म भरते ही सरकार के अनेक घोटाले गिनवा दिए. बत्रा ने राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा और मंत्री से घोटालों के बारे में जवाब मांगा. बत्रा ने कहा कि ये सरकार घोटालों की सरकार है. उन्होंने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि भिवानी स्टैंड पर घोटाला है, कॉरपोरेशन में घोटाला, टॉयलेट और पार्को में घोटाला समेत अनेक अनगिनत घोटाले हैं.

कल नामांकन का आखिरी दिन

21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन के चौथे दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने कार्यालय पहुंच रहे हैं. जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी, आप और बीएसपी के उम्मीदवार शामिल हैं. क्योंकि 4 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है तो प्रत्याशियों के पास केवल एक दिन ही बाकी है.

ये भी पढ़ेंः तंवर के आरोपों को सैलजा ने किया खारिज, 'टिकट किसने ली और किसने दी इसका कोई औचित्य नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details