रोहतक: हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां पर आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने एकलव्य युवा संगठन की ओर से आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और उसकी मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बाबा साहब के संविधान के साथ खिलवाड़ न करे. संविधान के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और संविधान की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को हमेशा दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत में 14 अप्रैल को होने वाली बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत संविधान बचाओ रैली में पहुंचने और शामिल होने का भी न्योता दिया.
उन्होंने कहा कि कमजोर एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बाबा साहब का योगदान समाज के हर वर्ग और आने वाली हर पीढ़ी के लिए मिसाल रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय बाबा साहब के नाम पर राई, सोनीपत में डॉ. की स्थापना की गई थी.