रोहतक: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर राजनीति तेज होती जा रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणीप सुरजेवाला के खिलाफ जननायक जनता पार्टी द्वारा लीगल नोटिस देने पर प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, यदि नोटिस मिला है तो जवाब भी दिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने रणदीप सुरजेवाला द्वारा दिए गए बयान को लेकर नेताओं को नसीहत देते हुए भाषा पर संयम रखने की बात कही है.
उदयभान ने कहा कि, 2024 का होगा. देश और प्रदेश की जनता का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान पर संयम रखने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि, भाषा पर सबको संयम रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:जेजेपी ने रणदीप सुरजेवाला को राक्षस वाले बयान पर भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन में माफी मांगने को कहा
हिसार में कांग्रेस के आज होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही नहीं कांग्रेस इस शक्ति प्रदर्शन पर भाजपा की भी निगाह बनी हुई है. हिसार में इतने बड़े स्तर पर हो रहे इस कार्यक्रम में भूपेंद्र हुड्डा गुट के तमाम बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं.