हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का लगाया आरोप - तुष्टिकरण की राजनीति

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस स्वार्थ की राजनीति करती है. अपने ही नेता और कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल कर उनकी पिटाई तक करवा दी और जातिवाद को बढ़ावा दिया. (CM Manohar Lal on Congress)

CM Manohar Lal on Congress
कांग्रेस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Jul 16, 2023, 9:54 PM IST

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए दलित, पिछड़े व कमजोर वर्ग के चेहरों का इस्तेमाल किया और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में एक ऐसे नेता रहे हैं, जिसके नाम का इस्तेमाल करके कांग्रेस ने पहले प्रदेश में राजनीति की और फिर उनकी पिटाई भी करवाई. ऐसा करके कांग्रेस पार्टी ने राजनीति में जात-पात को बढ़ावा देने का काम किया और समाज को आपस में बांटने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए.

ये भी पढ़ें:सोनिया गांधी का फैसला, कांग्रेस विवादास्पद दिल्ली अध्यादेश का करेगी विरोध

मुख्यमंत्री रविवार को आर्य नगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री चांदराम की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हिसार के मिर्चपुर में हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मिर्चपुर की घटना को आज भी समाज के लोग भुला नहीं पाए हैं. जहां गांव में दलित समाज के लोगों के घर तोड़े गए और उन्हें पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा. लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें प्लाट देकर बसाने का काम किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसानों की जमीन को हड़पने और योग्यता को दरकिनार करके सिर्फ भाई-भतिजावाद के आधार पर नौकरियां प्रदान की गई. ट्रांसफर के लिए सरेआम रिश्वत लेने का काम होता था. मौजूदा राज्य सरकार ने भर्तियों में पूर्ण पारदर्शी प्रणाली को लागू किया है. योग्यता के आधार पर बिना सिफारिस नौकरियां दी जा रही है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने आम आदमी के जीवन को सुगम व सरल बना दिया है. परिवार पहचान पत्र के आधार पर सभी पात्र लोगों के परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. अब लोगों को जाति, आय व जन्म आदि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें:Haryana Flood: बाढ़ पर चल रही सियासत के बीच केजरीवाल पर मनोहर लाल का वार, पंजाब के सीएम के बयान पर ली चुटकी

उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की पूरी आबादी को एक परिवार मानते हैं और प्रदेश में आवश्यकता अनुसार विकास कार्यों को पूरा करवाया जाता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अनुसूचित जाति सहित समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा सरकारी तौर पर उनकी जयंती या मनाई जा रही है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी समारोह को संबोधित किया.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत स्टैंड पर पूर्व मंत्री सेठ श्री किशन दास की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को लेकर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालते ही हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया था. मतलब हम आपस में मतभिन्नता न रखें कि कौन किस जाति का है. क्योंकि जातियों के आधार पर लीडर दलों में शामिल होकर जातियों के आधार पर वोट मांगते हैं. ये विचारधारा हमें कांग्रेस ने दी है. सेठ किशन दास के समय में भी यह विचारधारा थी, लेकिन सेठ का गुण सबको साथ लेकर चलने का था.

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 30 लोगों की मौत, 110 पशुओं की भी गई जान, 14 जिलों में NDRF की टीम तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details