रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में राजस्थान के भिवाड़ी से छोड़े जाने वाला केमिकल युक्त पानी फिर धारूहेड़ा में घुस गया है, जहां एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आए. शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर का मुआयना करने के लिए पहुंचे. साथ ही भिवाड़ी जाकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (CTP) की वर्किंग को भी देखा. इसके अलावा रेवाड़ी DC मोहम्मद इमरान रजा से इस गंभीर विषय पर चर्चा भी की.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के राशन डिपो में महिलाओं को दिया गया 33 फीसदी आरक्षण, आवेदन पोर्टल की शुरुआत
सीएम ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री से उन्होंने खुद बात की है और उन्होंने हमें उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. लेकिन हमने उनसे लिखित में मांगा है, ताकि किसी भी स्तर पर ढिलाई न हो सके. CM ने कहा कि इस मामले के स्थायी समाधान के लिए रविवार को संबंधित विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें राजस्थान के अधिकारी भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले के समाधान के लिए यदि राजस्थान सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी, तो हम उसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी की तरफ से गंदा पानी धारूहेड़ा की ओर छोड़ने पर एनजीटी ने राजस्थान पर 45 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है, लेकिन उस पर राजस्थान ने कोर्ट से स्टे लिया है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब इस स्टे को हटाने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और भिवाड़ी की तरफ से आने वाले गंदे पानी को रोकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा के लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से ये केमिकल युक्त पानी राजस्थान की ओर से छोड़ा जा रहा है. सोहना रोड यानी रेवाड़ी-पलवल नेशनल हाईवे-919 पर तो हालात यह बन गए कि छोटे वाहन तो छोड़ो बड़े वाहन भी पानी से नहीं निकल पा रहे हैं. सड़क पर 2 से 3 फुट पानी भर चुका है. आलम ये है कि पानी रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगा है. जिसके चलते बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें:CEIR Portal: चोरी या खोए हुए मोबाइल को चुटकी में खुद करें ब्लॉक, सरकार ने लॉंच किया CEIR पोर्टल, जानिए कैसे होता है रजिस्ट्रेशन