रोहतक:आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट में बीजेपी पर निशाना साधा. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि बजट के अंदर किसी भी प्रावधान का जिक्र तक नहीं किया गया. सरकार ने जो वादे किये वो सब झूठे थे. बजट में युवाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है. वहीं, महिलाओं के खिलाफ 27 फीसदी अपराध बढ़े हैं. हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. केंद्र सरकार की रिपोर्ट में हरियाणा की स्थिति पूरे देश में सबसे ज्यादा खराब है. लेकिन सीएम ने बजट में महिला सुरक्षा को लेकर जिक्र तक नहीं किया.
उन्होंने कहा कि सीएम ने महिला सुरक्षा को बजट में इसलिये नहीं उठाया क्योंकि वो पूरे प्रदेश की नाराजगी संदीप सिंह मामले में झेल रहे हैं. सीएम को इस बात का डर है कि संदीप सिंह का मामला कहीं दोबारा सामने ना आ जाए. इसके अलावा अनुराग ढांडा ने कहा कि बजट में पेंशन के नाम पर लोगों की झोली में भीख डालने का काम किया है. क्योंकि जब बीजेपी हरियाणा में सत्ता में आई थी तो इन्होंने पेंशन को 5 हजार रुपये तक देने का वादा किया था, लेकिन आज सिर्फ अभी तक 27 सौ रुपये सरकार ने पेंशन देने की बात कही है.
इस दौरान जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला के जेल जाने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया. पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा है कि अजय चौटाला जेल जाकर वापस आए हैं. उन्होंने लोगों के साथ चीटिंग की. प्रदेश की जनता से दगाबाजी की. ऐसे में अजय चौटाला के नैतिक ज्ञान को कोई स्वीकार नहीं करेगा. ढांडा ने अजय चौटाला से सवाल किया कि उन्हें सबसे पहले सरकार बनने पर बुढापा पेंशन 5100 रुपये करने का वादा याद करना चाहिए. वे बताएं कि क्या वजह रही कि लोगों के साथ दगाबाजी की और किसलिए वे बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार में अब तक बने हुए हैं.