हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेंशन के नाम पर लोगों की झोली में डाली भीख, सरकार में आने पर 5 हजार का किया था वादा: अनुराग ढांडा - आम आदमी पार्टी

हरियाणा सरकार ने आज 2023 और 24 का बजट पेश किया है. बजट को आप नेता अनुराग ढांडा ने हर वर्ग का विरोधी बताया है. अनुराग ढांडा ने कहा कि लोगों को सुविधा देने जैसी बजट में कोई बात नहीं, वहीं सरकार के इस बजट को 50 हजार करोड़ रुपये के घाटे का बजट बताया.

haryana budget 2023
आप नेता अनुराग ढांडा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

By

Published : Feb 23, 2023, 9:04 PM IST

आप नेता अनुराग ढांडा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

रोहतक:आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट में बीजेपी पर निशाना साधा. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि बजट के अंदर किसी भी प्रावधान का जिक्र तक नहीं किया गया. सरकार ने जो वादे किये वो सब झूठे थे. बजट में युवाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है. वहीं, महिलाओं के खिलाफ 27 फीसदी अपराध बढ़े हैं. हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. केंद्र सरकार की रिपोर्ट में हरियाणा की स्थिति पूरे देश में सबसे ज्यादा खराब है. लेकिन सीएम ने बजट में महिला सुरक्षा को लेकर जिक्र तक नहीं किया.

उन्होंने कहा कि सीएम ने महिला सुरक्षा को बजट में इसलिये नहीं उठाया क्योंकि वो पूरे प्रदेश की नाराजगी संदीप सिंह मामले में झेल रहे हैं. सीएम को इस बात का डर है कि संदीप सिंह का मामला कहीं दोबारा सामने ना आ जाए. इसके अलावा अनुराग ढांडा ने कहा कि बजट में पेंशन के नाम पर लोगों की झोली में भीख डालने का काम किया है. क्योंकि जब बीजेपी हरियाणा में सत्ता में आई थी तो इन्होंने पेंशन को 5 हजार रुपये तक देने का वादा किया था, लेकिन आज सिर्फ अभी तक 27 सौ रुपये सरकार ने पेंशन देने की बात कही है.

इस दौरान जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला के जेल जाने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया. पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा है कि अजय चौटाला जेल जाकर वापस आए हैं. उन्होंने लोगों के साथ चीटिंग की. प्रदेश की जनता से दगाबाजी की. ऐसे में अजय चौटाला के नैतिक ज्ञान को कोई स्वीकार नहीं करेगा. ढांडा ने अजय चौटाला से सवाल किया कि उन्हें सबसे पहले सरकार बनने पर बुढापा पेंशन 5100 रुपये करने का वादा याद करना चाहिए. वे बताएं कि क्या वजह रही कि लोगों के साथ दगाबाजी की और किसलिए वे बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार में अब तक बने हुए हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता वीरवार को रोहतक में जोन कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वे यहां पहुंचे तो हरियाणा के बजट पर प्रतिक्रिया देने के लिए, लेकिन एक सवाल के जवाब में अजय चौटाला पर ही बरस पड़े. अनुराग ढांडा ने कहा कि पहले अजय चौटाला अपने घर का झगड़ा निपटा लें और फिर कोई सवाल किसी अन्य पर उठाएं. यही नहीं अजय चौटाला के छोटे भाई अभय चौटाला ने एयरपोर्ट की जमीन को लेकर ही भतीजे दुष्यंत चौटाला पर सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें:Haryana Budget 2023: जानिए सरकार के पास कहां से आता है बजट का पैसा और कैसे होता है खर्च

दरअसल उन्हें हरियाणा और हरियाणा की जनता कहीं पर नजर नहीं आती है. गौरतलब है कि अजय चौटाला और उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को टीचर्स भर्ती मामले में 10 साल की सजा हुई थी. वहीं, हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट पर आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि यह बजट नफरत की भावना से पेश किया गया है. यह बजट महिला, किसान, छात्र, कर्मचारी, शिक्षा और स्वास्थ्य विरोधी है. इस बजट में प्रदेश की आय बढाने के लिए कोई काम नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:haryana health budget 2023: हरियाणा की सेहत पर खर्च होंगे 9,647 करोड़, सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details