रोहतक:बुधवार को हरियाणा के रोहतक में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने बीजेपी को निकमी सरकार बताते हुए निशाना साधा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार ने केवल पिछले 8 सालों से गरीब जनता को लूटने का काम किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को भी आंकड़ों का खेल बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग को और छोटे व्यापारियों को सरकार ने एक रुपये की भी रियायत नहीं दी. उन्होंने कहा कि देश का व्यापारी साढ़े आठ सालों से केवल लुट रहा है पिट रहा है.
सरकार से मंडल की मांग: बजरंग दास ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा की सरकार की गलत नीतियों की वजह से कई सारे अद्योग बंद हो चुके हैं. अब हरियाणा सरकार का भी बजट आने वाला है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस बार बजट में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. उन्होंने बिजली में 50 फीसदी सब्सिडी मांग भी की है. जो अनाज उगाना चाहते हैं उनको सस्ती जमीन दी जाए. साथ ही उन्होंने सरकार से ये भी मांग की है कि जो सरकारी मुलाजिम है उनको लाइसेंसे दिये जाए.
'बिना पैसे लिये सरकारी दफ्तरों में नहीं होता कोई काम':उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर कोई भी ऐसा सरकारी विभाग नहीं है, जहां बिना पैसे लिये कोई काम किया जाता हो. उन्होंने कहा कि खुले तौर पर सरकारी महकमों में पैसे खाने का काम किया जा रहा है. इस पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर उद्योग लगने चाहिए और लघु उद्योगों को बिना ब्याज लोन मिलना चाहिए.
मांग पूरी होने पर हर बेरोजगार को रोजगार देने का दावा: उन्होंने कहा कि, जो मैंने मांग की है अगर सरकार उसको पूरा करेगी तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि हरियाणा में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा. उन्होंने हरियाणा के सभी बेरोजगारों को राजगार देने का भी दावा किया. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार ने डेढ़ साल पहले प्रदेश के अंदर उद्योग के माध्यम से युवाओं को 75 फीसदी रोजगार देने को कहा था, लेकिन किसी को भी रोजगार मिला हो तो नाम गिनवा दो. उन्होंने कहा कि सरकार जुमलेबाजी छोड़कर जमीनी स्तर पर बात करें.