रोहतक: हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा नकल रहित कराने का जो दावा किया था. उसकी कुछ लोग धज्जियां उड़ाने पर लगे हुए हैं और शायद ही ऐसा कोई पेपर बचा हो जो लीक ना हुआ हो.
इसी के मद्देनजर आज सीएम फ्लाइंग व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन रोहतक जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिटोली में पहुंचे. जहां उन्होंने 2 अध्यापकों से मोबाइल बरामद किए.
BSEH चेयरमैन और सीएम फ्लाइंग ने की रोहतक के सरकारी स्कूल में रेड, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-पेपर लीक होने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम की बड़ी छापेमरी
इन मोबाइलों में 11 तारीख को हुआ एक सॉल्व पेपर और 3:00 बजे के बाद होने वाला एक पेपर भी मिला. जिसके बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन राजबीर सिंह ने एफआईआर दर्ज करने के लिए लिख दिया है.
हालांकि, जिस अध्यापक के एक मोबाइल में पेपर मिला है वो चेयरमैन के सामने गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दिया और अपने आप को फंसाने की बात कही.