हरियाणा

haryana

सीएए के समर्थन में आगे आई BJP महिला मोर्चा, घर-घर जाकर लोगों को समझाने का किया ऐलान

By

Published : Dec 31, 2019, 10:08 PM IST

बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी ने कहा कि विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अलग-अलग प्रकार की भ्रांतियां फैला रहा है, जो गलत है. बिहार में नीतीश सरकार द्वारा सीएए को लागू न करने पर बीजेपी महिला अध्यक्ष ने उनपर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता जनता की नहीं वोट की चिंता करते है. नीतीश कुमार बताएं कि वो बिहार में सीएए क्यों नहीं लागू करना चाहते हैं.

haryana bjp women workers
सीएए के समर्थन में आगे आई BJP महिला मोर्चा

रोहतकःसीएए को लेकर एक ओर जहां पूरे देश और प्रदेश में हिंसा भड़की हुई है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी जनता को समझाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. बीजेपी महिला मोर्चा ने भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर लोगों को समझाने और कानून के फायदे बताने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाई और आगे की रणनीति तैयार की.

'घर-घर जाकर लोगों को समझाया जाएगा'
जाहिर है कि नागरिकता संशोधन कानून अब बीजेपी की नाक का सवाल हो गया है. एक ओर जहां विपक्ष कानून का जोर शोर से विरोध कर रहा है तो वहीं भाजपा सरकार सीएए को हर हाल में लागू करने की बात कह रही है. जिसके लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है. आज रोहतक में बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. जिसमें सीएए को लेकर मंथन हुआ और बैठक में फैसला किया गया कि कानून को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों को समझाने का प्रयास करेंगे. यही नहीं संगोष्ठी जुलूस के माध्यम से भी सीएए का प्रचार किया जाएगा.

सीएए के समर्थन में आगे आई BJP महिला मोर्चा

'बिहार में नीतीश सरकार को वोट की चिंता'
बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी ने कहा कि विपक्ष नागरिक संशोधन कानून को लेकर अलग-अलग प्रकार की भ्रांतियां फैला रहा है जो गलत है. बिहार में नीतीश सरकार द्वारा सीएए को लागू न करने पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने उन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता जनता की नहीं वोट की चिंता करते है. नीतीश कुमार बताएं कि वो बिहार में सीएए क्यों नहीं लागू करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः 'सेलिब्रेशन हब' में नए साल के जश्न पर सुरक्षा अलर्ट, दुर्गा शक्ति टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात

'नागरिकता लेने नहीं देने का कानून है CAA'
निर्मला बैरागी ने कहा कि महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में लोगों के घर-घर जाएगी और इस कानून के बारे में समझाएगी. उन्होंने कहा कि संगोष्ठी और जुलूस के माध्यम से भी लोगों को समझाने का प्रयास किया जाएगा और कानून के फायदे गिनाए जाएंगे. उनका कहना है कि इस कानून से किसी को नुकसान नहीं है. नागरिक संशोधन कानून से उन लोगों को फायदा होगा जो दूसरे देशों में जैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक है और पीड़ित है. उन्होंने कहा कि ये नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details