रोहतक: आज जैसे ही खबर मिली कि राहुल गांधी दिल्ली से ट्रक में बैठकर चंडीगढ़ की तरफ गए हैं तो राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा हो गई. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनकी इस अनोखी यात्रा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक रईस परिवार में पैदा हुए हैं, वह क्या गरीबों के मन की बात जानेंगे. गरीबों के मन की बात तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं जिनकी मां ने घरों में बर्तन साफ किए हैं.
राहुल गांधी पर हरियाणा बीजेपी उपाध्यक्ष का तंज: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने राहुल गांधी की ट्रक यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पहले यह पता होना चाहिए कि ट्रक एसी था या नॉन एसी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक खानदानी रईस परिवार से पैदा हुए हैं. वह आमजन और गरीबों का दर्द कैसे समझ सकते हैं. गरीबों का दर्द तो वह समझ सकते हैं जिनकी मां ने घरों में बर्तन मांजने हो और पिता ने रेलवे स्टेशन पर चाय बेची हो. गरीबों का दर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब सत्ता नहीं मिल रही है तब राहुल गांधी को गरीब लोगों की याद आ रही है. आजादी के बाद गरीब, मजदूर ट्रक ड्राइवर सब लोग यही थे, तब राहुल गांधी कहां गए थे.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हर आदमी को तमाम सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. राहुल गांधी उस समय यात्रा करते जब उनके समय में सड़कों पर गड्ढे होते थे, तब वह पुरानी टाटा गाड़ी के मॉडल में बैठ कर जाते तो समझते कि वह गरीबों का दर्द समझ रहे हैं. अब देश के प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा दिया है. उन्होंने कहा कि सड़कें भी ऐसी बनाई हैं कि लोगों के पेट का पानी तक नहीं हिलता है. राहुल गांधी अपनी सरकार से पूछें कि उनके राज में जीटी रोड तक भी चौड़ा नहीं किया गया था.