रोहतक: कृषि कानूनों को लेकर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी किसानों को समझाने के लिए सड़कों पर उतर आई है. भाजपा की ओर से हरियाणा में जगह-जगह किसानों को जागरूक करने के लिए ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है.
रोहतक में भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा ने एक ट्रैक्टर यात्रा निकाली. हालांकि इस ट्रैक्टर यात्रा के दौरान उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा और रोहतक जिले के कुलताना गांव में इस यात्रा को काले झंडे भी दिखाए गए. जिस पर सांसद बोले ये किसान नहीं कांग्रेसी थे और किसान इस बिल से खुश हैं.
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान कानून को लेकर किसानों को बरगलाने में जुटी हुई है और जो लोग विरोध कर रहे हैं, वो किसान नहीं कांग्रेस पार्टी के लोग हैं. उन्होंने कहा कि ये बिल किसानों के हित में है. उनका कहना है कि देश के पीएम ने किसानों से वादा किया है कि देश में हर जगह एमएसपी जारी रहेगी.