रोहतक: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. रोहतक भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब पार्टी जिला प्रभारी और विस्तारकों की बैठक ली. इस दौरान ओपी धनखड़ ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नेताओं के प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें टिकट दिया जायेगा.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं के परफॉर्मेंस के हिसाब से टिकट तय करेगी. यह हर पार्टी करती है. हरियाणा में हो रहे विधानसभा सर्वे के लिए स्पष्ट किया कि लोकसभा से पहले ऐसे सर्वे का कोई औचित्य नहीं है. ओपी धनखड़ ने कहा कि 27 अक्टूबर को हरियाणा के पहले उपमुख्यमंत्री मंगल सेन की जयंती पर रोहतक के 6 सेक्टर में बने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन होगा. 28 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के 9 साल पूरे होने पर 29 तारीख को पार्टी एक जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी, जिसमें चार लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा में बीजेपी विधायक भी करेंगे जनसंवाद, जानिए क्या है इसके मायने?