हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP Meeting in Rohtak: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ बोले, नेताओं के परफॉर्मेंस के हिसाब से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी देगी टिकट - हरियाणा सरकार के 9 साल

BJP Meeting in Rohtak: हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव चुनाव में नेताओं के पर्फॉरमेंस के हिसाब ने टिकट तय होगा. प्रदेश सरकार के 9 साल पूरा होने पर प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेग. 2 नवंबर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करनाल आयेंगे.

BJP Haryana President OP Dhankhad
BJP Haryana President OP Dhankhad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2023, 9:07 PM IST

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की.

रोहतक: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. रोहतक भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब पार्टी जिला प्रभारी और विस्तारकों की बैठक ली. इस दौरान ओपी धनखड़ ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नेताओं के प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें टिकट दिया जायेगा.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं के परफॉर्मेंस के हिसाब से टिकट तय करेगी. यह हर पार्टी करती है. हरियाणा में हो रहे विधानसभा सर्वे के लिए स्पष्ट किया कि लोकसभा से पहले ऐसे सर्वे का कोई औचित्य नहीं है. ओपी धनखड़ ने कहा कि 27 अक्टूबर को हरियाणा के पहले उपमुख्यमंत्री मंगल सेन की जयंती पर रोहतक के 6 सेक्टर में बने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन होगा. 28 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के 9 साल पूरे होने पर 29 तारीख को पार्टी एक जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी, जिसमें चार लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा में बीजेपी विधायक भी करेंगे जनसंवाद, जानिए क्या है इसके मायने?

ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि 28 अक्टूबर को बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी की तरफ से एक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. 2 नवंबर को करनाल में होने वाले कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिस्सा लेंगे. ओपी धनखड़ ने कहा कि जिस प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार होती है उसके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होना लाजमी है इसलिए वह इसी रणनीति के तहत अगले चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 31 अक्टूबर को दिल्ली के नए बने युद्ध स्मारक पर होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा से 15 हजार लोग शिरकत करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हिस्सा लेंगे. आने वाली 2 तारीख को करनाल में लाभार्थियों का एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें-Haryana BJP Mission 2024: बीजेपी ने तैयार किया हरियाणा फतह करने का प्लान, CM मनोहर लाल ने विधायकों के दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details