हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी को अभी तक बोलना नहीं आया, कांग्रेस और AAP पार्टी नूंह हिंसा के जिम्मेदार - राहुल गांधी पर ओपी धनखड़

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी और मणिपुर हिंसा पर रविवार को रोहतक में प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने नूंह हिंसा का जिम्मेदार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बताया.

op dhankhar on nuh violence
op dhankhar on nuh violence

By

Published : Aug 13, 2023, 9:37 PM IST

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी को अभी तक बोलना नहीं आया, कांग्रेस और AAP पार्टी नूंह हिंसा के जिम्मेदार

रोहतक: कलानौर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का पन्ना प्रमुख सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. ओपी धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी 53 साल के हो गए, लेकिन उन्हें आज तक बोलना नहीं आया. उनकी मां सोनिया गांधी भी राहुल गांधी को बोलना नहीं सिखा पाई हैं. ओपी धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया. जिसे देश बर्दाश्त नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सर्व जातीय महापंचायत: 28 अगस्त को नूंह में फिर ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान, हिंसा पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

ओपी धनखड़ राहुल गांधी के उस बयान पर बोल रहे थे. जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है. इसपर ओपी धनखड़ ने कहा कि भारत माता अजर और अमर है. उसकी हत्या कैसे हो सकती है. ओपी धनखड़ ने कहा कि मणिपुर में दो जातियों के आरक्षण की समस्या को लेकर कुछ खरोंच आने से भारत माता की हत्या नहीं हो सकती. कांग्रेस पार्टी के समय में ही मणिपुर में सबसे ज्यादा अव्यवस्था और हिंसा हुई है.

ओपी धनखड़ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को नूंह हिंसा की जिम्मेदार बातया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता नूंह में जिस तरह से बढ़ती जा रही थी. वो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को हजम नहीं हुई. इसलिए उन्होंने नूंह हिंसा की साजिश रची. इस हिंसा के पीछे सीधे तौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक नेता के खिलाफ तो 302 धारा के तहत हत्या का केस दर्ज हुआ है. जबकि कांग्रेस के नेताओं ने भड़काऊ बयानबाजी की है. हिंसा के पीछे चाहे कोई भी हो, किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details