रोहतक: गणतंत्र दिवस 2023 के मौके हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रोहतक में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण भी किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी प्रदेशा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शहीदों का इतिहास छिपाने का पाप किया है. उन्होंने कहा कि आजादी का श्रेय कांग्रेस अकेले लेना चाहती थी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता आजादी की लड़ाई में शहीद नहीं हुआ. शहीद होने वाला एक भी कांग्रेसी नहीं था. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने शहीदों का इतिहास छिपाया है. शहीदों को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं दिया गया. लेकिन, बीजेपी सरकार ने सभी शहीदों को पूरा मान सम्मान दिया है. शहीदों के नाम पर एयरपोर्ट के नाम रखे गए. कांग्रेस ने कुछ किया नहीं. कुछ कांग्रेसी नेताओं के नाम पर ही सब बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया.