हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: कुछ ही देर में शुरू होगी हरियाणा बीजेपी की बैठक, पीएम के हरियाणा दौरे पर होगी चर्चा - haryana assembly election 2019

बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन पीएम मोदी की रैली को लेकर आज बैठक करने जा रहे हैं. ये बैठक थोड़ी देर में रोहतक में शुरू होगी.

कुछ ही देर में शुरू होगी हरियाणा बीजेपी की बैठक

By

Published : Aug 26, 2019, 12:29 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अगर बात करें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की तो बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह पहले ही चुनावी शंखनाद कर चुके हैं और अब 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणा के रण में जीत की ताल ठोकने आ रहे हैं.

रोहतक में हरियाणा बीजेपी की बैठक
8 सितंबर को सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का समापान होना है, इस दौरान रोहतक में बीजेपी की विजय संकल्प रैली होनी है. इस समापन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना लगभग तय है. रैली को सफल बनाने के लिए हरियाणा बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन रैली को लेकर आज बैठक करने जा रहे हैं.

रोहतक में हरियाणा बीजेपी की बैठक

पीएम मोदी के हरियाणा दौरे पर होगी चर्चा
रोहतक में होने वाली ये बैठक 2 चरण में होगी. पहली बैठक में सभी बीजेपी सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल होंगे. रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे इस पर चर्चा की जाएगी. वहीं दूसरी बैठक शाम साढ़े चार बजे के बाद होगी.

बीजेपी नेताओं का आने का सिलसिला जारी
बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह, भिवानी से सांसद धर्मबीर और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details