रोहतक:भारतीय बैडमिंटन संघ ने गुरुवार को थॉमस कप, उबेर कप और एशियाई खेलों में भाग लेने वाली स्क्वाड का एलान कर दिया है. ओडिशा ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर सुर्खियों में आई रोहतक की 14 वर्षीय उन्नति हुड्डा का एशियन गेम्स (Unnati Hooda selected for Asian Games) के लिए भारतीय टीम में चयन हो गया है. उन्नति हुड्डा इसी साल होने वाले हांगझोऊ एशियन गेम्स के साथ-साथ बैडमिंटन जगत में प्रतिष्ठित उबेर कप भी खेलेंगी. 14 साल की उम्र में भारतीय दल में शामिल वह सबसे युवा खिलाड़ी है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 6 दिन तक चले ट्रायल में एशियन गेम्स के लिए चयनित होने वाली उन्नति हुड्डा सबसे कम उम्र की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं. उन्नति हुड्डा का कहना है कि उनका पहला लक्ष्य है कि वह देश के लिए मेडल जीत कर आएं. सीनियर खिलाड़ियों और साथियों का उन्हें काफी सहयोग मिला है और खुशी इस बात की है कि अब ये उनके साथ मिलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्नति हुड्डा के कोच प्रवेश दहिया ने बताया कि उन्नति की कोचिंग छोटू राम स्टेडियम पर ही हुई है. हरियाणा की ओर से सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं.
बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा का एशियन गेम्स के लिए हुआ चयन ये भी पढ़ें- हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने ओडिशा ओपन जीत रचा इतिहास, सीएम ने भी दी बधाई
उन्होंने कहा कि हमने भी नहीं सोचा था कि उन्नति इतना बड़ा मुकाम हासिल करेगी व प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी. अगले महीने होने वाले उबेर कप में खेलने के लिए वह पहली बार विदेश में जाएगी. बता दें कि रोहतक की बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा उस समय चर्चा में आई थी. जब उन्होंने कटक में हुई ओडिशा ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट में तोश्नीवाल को फाइनल मुकाबले में 21-18, 21-11 से मात देकर खिताब जीत था.
उस टूर्नामेंट में दुनिया भर से महिला वर्ग की 355 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उन्नति हुड्डा इससे पहले बैंगलुरू में हुए इन्फोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत चुकी हैं. उन्नति रोहतक के डीजीवी स्कूल की छात्रा है और छोटूराम स्टेडियम के बैडमिंटन सेंटर में अभ्यास करती हैं. उन्होंने रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में बैडमिंटन 7 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था. उन्नति हुड्डा के पिता उपकार हुड्डा शिक्षक हैं और मां डॉ. कविता शिक्षिका हैं. जबकि दादा जेसी हुड्डा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष हैं और दादी एसके हुड्डा भी रिटायर्ड प्राचार्य हैं. घरवालों ने शुरूआत से ही उसे बैडमिंटन के खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP