हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिशन 2024: भूपेंद्र हुड्डा ने लगाई वादों की झड़ी, गरीबों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट, बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन, पढ़िए पूरी लिस्ट - भूपेंद्र हुड्डा के चुनावी वादे

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दल अब मैदान में उतर चुके हैं. हिमाचल और कर्नाटक में हालिया जीत के बाद कांग्रेस अब हरियाणा में भी सत्ता वापसी के दम भर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता से चुनावी वादों (Bhupinder Hooda Election Promises) की झड़ी लगा दी है. शुक्रवार को एक बार फिर पूर्व सीएम ने सरकार बनाने के लिए लोगों के सामने कई बड़े वादे किये.

Bhupinder Hooda Election Promises
भूपेंद्र हुड्डा के चुनावी वादे

By

Published : May 20, 2023, 10:53 AM IST

Updated : May 20, 2023, 11:10 AM IST

रोहतक: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से उत्साहित पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में सत्ता वापसी की कवायद में जुट गये हैं. शुक्रवार को एक चुनावी कार्यक्रम में उन्होंने जनता से वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. साथ ही किसानों को एमएसपी की गारंटी और युवाओं को नियमित नौकरी दी जाएगी.

हुड्डा शुक्रवार को 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के तहत रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव कंसाला, हुमायूंपुर, बखेता, मुंगान, पोलंगी, रुड़की और किलोई में जनसंपर्क कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और मकान, गरीब बच्चों को वजीफा, बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा का इनकार, तो अब इंडियन नेशनल लोकदल के नेता कर रहे नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार

रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा का 'हाथ से हाथ जोड़ो' कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को लेकर वे लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को लोगों का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है. हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अब जनसंवाद की याद आई है लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. प्रदेश की गठबंधन सरकार के पैरों तले की सियासी जमीन खिसक चुकी है. जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों से कई बड़े वादे किये.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे गठबंधन सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके लिए वे क्षेत्र की जनता से इजाजत और आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार ने अनगिनत घोटालों को अंजाम देकर प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है. पिछले साढ़े आठ साल के दौरान जमीन खरीद घोटाला, शराब घोटाला, जहरीली शराब घोटाला, भर्ती घोटाला, पेपर लीक, डाडम खनन, यमुना खनन, प्रॉपर्टी आईडी, धान घोटाला, सफाई फंड, अमृत योजना, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, छात्रवृति, फसल बीमा योजना, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद समेत अनगिनत घोटाले हुए हैं. मौजूदा सरकार ने हरियाणा को घपले- घोटाले, बेरोजगारी, महंगाई, नशे और अपराध में नंबर वन बना दिया है.

ये भी पढ़ें-JJP पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, कहा- हरियाणा में होगा सूपड़ा साफ, अब राजस्थान में तलाश रहे जमीन

Last Updated : May 20, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details