हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने दिया किसानों को समर्थन

हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने ऐलान कर दिया कि वह किसानों के साथ हैं और टिकरी बॉर्डर पर पहुंचकर इस आंदोलन को अपना समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद को लेकर भी एसोसिएशन अपनी रणनीति तैयार करेगी.

Handling Association give support farmers
Handling Association give support farmers

By

Published : Dec 7, 2020, 10:37 PM IST

रोहतक: किसान आंदोलन की पांचवें दौर की बातचीत हुई सरकार के साथ सिरे नहीं चढ़ पाई और किसानों ने दिल्ली को चारों ओर से घेर रखा है. ऐसे में हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन भी इस आंदोलन में किसानों के सहयोग के लिए उतर आई है.

रोहतक में हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने ऐलान कर दिया कि वह किसानों के साथ हैं और टिकरी बॉर्डर पर पहुंचकर इस आंदोलन को अपना समर्थन देंगे.यही नहीं उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद को लेकर भी एसोसिएशन अपनी रणनीति तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें:रोहतक में धुंध के कारण बड़ा हादसा, आपस में टकराए ट्रैक्टर, बस और बाइक

हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रजिंदर ठाकुराल ने कहा यह अकेले किसानों का आंदोलन नहीं है इन तीन कृषि कानूनों से किसानों के साथ-साथ व्यापारियों पर भी बहुत प्रभाव पड़ेगा और जिसके चलते सब्जी मंडी, अनाज मंडी में व्यापार करने वाले व्यापारी बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे. ऐसे में वह किसानों के साथ खड़े हैं और समर्थन देने के लिए टिकरी बॉर्डर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details