रोहतक:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में जहां हरियाणा में जगह-जगह रोड जाम किए गए हैं. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतक में किसान और किसान नेताओं ने आपातकालीन पंचायत बुलाई जिसमें भाजपा और जेजेपी नेताओं को तुरंत प्रभाव से सभी कार्यक्रम रद्द करने की चेतावनी दे डाली.
किसान नेता गुरनाम सिंह ने मुख्यमंत्री पर सीधे-सीधे आरोप भी लगाए कि सीएम जानबूझकर कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं ताकि लोगों में आपसी टकराव हो और प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया जाए. किसान नेता ने कहा कि अगर भाजपा अपने कार्यक्रम रद्द नहीं करती है तो 6 अप्रैल को बैठक कर फैसला लिया जाएगा. कल किसानों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे करने पर लाठीचार्ज हुआ था जिसके बाद किसानों में आक्रोश है.
किसानों पर लाठीचार्ज के बाद मकड़ौली टोल पर आपातकालीन किसान पंचायत बुलाई गई. जिसमें किसानों ने कई बड़े फैसले लिए हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री जानबूझकर रोहतक में आए थे ताकि दंगे भड़क सके. किसानों ने विरोध स्वरूप दोपहर 3 बजे तक रोड जाम करने का फैसला लिया.