रोहतक: तीन सप्ताह की फरलो खत्म होने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक की सुनारिया जेल (Ram Rahim returned to Sunaria Jail) लाया गया. हालांकि राम रहीम को शाम तक सुनारिया जेल पहुंचाया जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते दोपहर में ही गुरुग्राम से रवाना होकर रोहतक की सुनारिया जेल में पहुंचा दिया गया है. बता दें कि गुरमीत राम रहीम को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल में पहुंचाया गया है.
सोमवार सुबह पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम से लेकर रोहतक के लिए रवाना हुई. इस दौरान रास्ते में भी जगह -जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. राम रहीम को लेकर गाड़ियों का काफिला सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर जेल परिसर के अंदर दाखिल हुआ. राम रहीम के आगमन से पहले ही रोहतक पुलिस ने जेल परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी थी. साथ ही जेल की ओर से जाने वाले रास्ते पर भी नाकेबंदी की गई थी. बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया गया.
बता दें कि इससे पहले डेरा प्रमुख को मई 2021 में 48 घंटे की पैरोल मिली थी. तब उसने गुरुग्राम में अपनी बीमार मां से मुलाकात की थी. जबकि राम रहीम को मई और जून में इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक व गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी ले जाया गया था. गौरतलब है कि 7 फरवरी को हरियाणा जेल प्रशासन ने राम रहीम की 3 सप्ताह की फरलो मंजूर की थी. जो कि 27 फरवरी को खत्म हो चुकी है. जिसके बाद सोमवार को राम रहीम को फिर से जेल में ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें-राम रहीम को खालिस्तानी आतंकियों से खतरा, फरलो के दौरान मिली जेड प्लस सिक्योरिटी
वहीं हरियाणा सरकार के इस फैसले के खिलाफ (Ram Rahim furlough case) हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court Chandigarh) ने हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है. बता दें कि फरलो की अवधि के दौरान राम रहीम गुरुग्राम के आश्रम में रह रहा है. उसे कहीं भी आने जाने की इजाजत नहीं थी. राम रहीम को फरलो के दौरान जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गई थी.