हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, राजस्थान के आश्रम में ठहरने की खबर - राम रहीम ताजा समाचार

गुरमीत राम रहीम को पैरोल (ram rahim parole) मिल गई है. खबर है कि राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है.

ram rahim parole
ram rahim parole

By

Published : Oct 14, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:54 AM IST

रोहतक: डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल (ram rahim parole) मिल गई है. खबर है कि राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है. गुरमीत राम रहीम को राजस्थान स्थित आश्रम में ले जाया जा सकता है. इससे पहले पैरोल को लेकर राम रहीम के परिवार ने आवेदन किया था. हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने राम रहीम की पैरोल को लेकर पुष्टि की थी.

बता दें कि राम रहीम साल 2021 में 3 बार और साल 2022 में 2 बार जेल से बाहर आ चुका है. फरवरी 2022 में राम रहीम ने 21 दिन की फरलो ली थी. इसके बाद जून 2022 में राम रहीम महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया था. नियम के अनुसार राम रहीम को एक साल में करीब 90 दिन की जेल से छुट्टी मिल सकती है. इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल है.

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है. राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था. रोहतक की जेल परिसर में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है. जेल परिसर में राम रहीम से समय-समय पर परिजन और वकील मुलाकात करते रहते हैं.

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details