हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Church Dispute: धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने चर्च पर बोला धावा, पुलिस से हुई झड़प - रोहतक चर्च विवाद

Rohtak Church Dispute: हरियाणा के रोहतक जिले में एक चर्च के हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश की कोशिश की. जिसमें पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. विरोध करने वाले हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि वहां धर्म परिवर्तन (Allegations of conversion in Rohtak Church) किया जा रहा है.

group of people forcefully enter in rohtak church
धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने चर्च पर बोला धावा

By

Published : Dec 9, 2021, 10:48 PM IST

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में हिंदू संगठन के कुछ लोगों की ओर से चर्च में जबरन घुसने (people forcefully enter in rohtak church) ओर विरोध करने की खबर आई है. विरोध करने वाले हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि वहां धर्म परिवर्तन (Allegations of conversion in Rohtak Church) किया जा रहा है. वहीं पुलिस के साथ झड़प की भी खबर सामने आई है.

रोहतक के DC ने जानकारी दी है कि, 'धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए कुछ लोग इकट्ठा हुए थे जिसकी इजाज़त नहीं ली गई थी. इसलिए पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया। कोई धर्मांतरण नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा.

धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने चर्च पर बोला धावा, पुलिस से हुई झड़प

रोहतक उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि ऐसा कुछ हो सकता है. हमने जांच की और ऐसा कुछ नहीं पाया. हमने एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया. हालांकि उन्होंने माना कि एक मंडली थी जिन्होंने विरोध किया, इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. तो, उन्हे तितर-बितर कर दिया गया.

ये पढे़ं-Gurugram Namaz Dispute : खुली जगह पर नमाज पर विवाद, नारेबाजी के बाद इलाके में तनाव

वहीं चर्च के सहायक पादरी का कहना है कि, 'लोग यहां किसी भी अन्य पूजा स्थल की तरह भक्ति से आते हैं. हमने कभी किसी को यहां आने के लिए मजबूर नहीं किया. बुधवार शाम एसएचओ ने आकर हमें शिकायत की. हमने अपनी सारी जानकारी चौकी को दे दी. एसएचओ फिर आए थे और यहां स्थिति का निरीक्षण किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details