हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में पोते ने दादी को मारी गोली, पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से किए दो फायर, जानें पूरा मामला - नांदल गांव रोहतक

सोमवार की रात पोते ने दादी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पिता से कहासुनी के दौरान दादी ने जब बीच बचाव करना चाहा तो पोते ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से दादी पर दो फायर किए.

elderly murdered in rohtak
elderly murdered in rohtak

By

Published : Apr 25, 2023, 12:34 PM IST

रोहतक: सोमवार देर रात नांदल गांव रोहतक में पोते ने दादी की हत्या कर दी. खबर है कि सीआरपीएफ कर्मी पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से पोते ने दादी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के चाचा की शिकायत पर मंगलवार की सुबह लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. नांदल गांव रोहतक के निवासी विजय उर्फ बिट्टू ने बताया कि वो 2 भाई हैं. बड़ा भाई श्रीनिवास सीआरपीएफ में नौकरी करता है.

दोनों भाई नांदल गांव में अपने परिवार समेत अलग- अलग घर में रह रहे हैं. श्रीनिवास भी इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है. श्रीनिवास के पास तीन बच्चे हैं. जिनमें 2 लड़की और एक लड़का अमन है. दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि अमन अविवाहित है. सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे श्रीनिवास का अमन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद श्रीनिवास अपने घर से भाई विजय के घर आ गया.

श्रीनिवास अपनी मां चांद कौर को झगड़े के बारे में बताने लग गया. तभी अमन अपने हाथ में श्रीनिवास की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर वहां पहुंच गया और आते ही झगड़ा करने लग गया. चांद कौर ने अमन को झगड़ा करने से मना किया. इसी बात से खफा होकर अमन ने अपनी दादी पर दो फायर किए. गोली चांद कौर के सिर में लगी. जिसके बाद वो फर्श पर गिर गई. मौके पर चांद कौर की मौत हो गई. जिसके बाद अमन वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 8वीं कक्षा के छात्र के साथ कुकर्म मामला, कोर्ट ने स्कूल कर्मचारी को सुनाई उम्रकैद की सजा

विजय उर्फ बिट्टू ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और विजय के बयान के आधार पर अमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी अमन फिलहाल फरार है. उसे पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच अधिकारी के मुताबिक जल्द ही अमन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details