हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों पर बात करने को तैयार सरकार, लेकिन पीछे पट रहा है दूसरा पक्ष: अरविंद शर्मा

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने सीएम मनोहर लाल का विरोध करने को लेकर कहा कि उनके काफिले का घेराव करने वाले किसान नहीं बल्कि असामाजिक तत्व है. उन्होंने कहा कि अब ये आंदोलन नहीं बल्कि इसमें राजनीति घुस गई है.

rohtak arvind sharma on agricultural laws
कृषि कानूनों को लेकर बात करने को तैयार सरकार, लेकिन पीछे पट रहा है दूसरा पक्ष:अरविंद शर्मा

By

Published : Dec 25, 2020, 6:14 PM IST

रोहतक: सुशासन दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री का अंबाला में विरोध करने को लेकर आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री का घेराव करने वाले किसान नहीं बल्कि असामाजिक तत्व है, उनका कहना है कि किसान तो शांत स्वभाव का होता है और वो हिंसक नहीं हो सकता. अरविंद शर्मा ने कहा कि अब ये आंदोलन नहीं बल्कि इसमें राजनीति घुस गई है. उनका कहना है कि सरकार मामले में बातचीत करना चाहती है जबकि दूसरा दल पीछे हाथ खींच रहा है.

कृषि कानूनों को लेकर बात करने को तैयार सरकार, लेकिन पीछे पट रहा है दूसरा पक्ष:अरविंद शर्मा

अरविंद शर्मा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान नेता सामने आए और तीनों कृषि बिलों को लेकर बातचीत करें. उनका कहना है कि कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों ना हो लेकिन मसला बातचीत से ही हल होता है.

ये भी पढ़िए: कैथल:कलायत में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को किसानों ने दिखाए काले झंडे

उन्होंने कह कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की काफी फिक्र है इसलिए आज उन्होंने 18,000 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डालें हैं ताकि देश का किसान समृद्ध बन सके. अरविंद शर्मा ने कहा कि किसानों को अब विपक्ष के नेता भड़काने में लगे हैं और इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details