हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक-जींद रेलमार्ग पर हादसा: मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे - रोहतक में ट्रेन हादसा

रोहतक-जींद रेलमार्ग पर रेल हादसा हो ( goods train derailed in Rohtak) गया. यहां मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन डिरेल होने से अन्य ट्रेने भी प्रभावित हुई है.

Accident on Rohtak Jind railway line
रोहतक में मालगाड़ी पटरी से उतरी

By

Published : Jan 15, 2023, 11:07 AM IST

रोहतक:रोहतक-जींद रेलमार्ग पर रविवार सुबह सिंहपुरा के पास एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर (Accident on Rohtak Jind railway line) गए. हादसे में किसी भी जान माल हानि की सूचना नहीं है. वहीं सूचना मिलने पर रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और बाधित रेलमार्ग को सुचारू किए जाने का काम शुरू दिया है. जिस मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, वह प्रमुख रेलमार्ग है. इस रेलमार्ग से पैसेंजर ट्रेन बंठिडा तक होकर जाती है.


मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से कई अन्य यात्री रेलगाड़ियों पर असर ( goods train derailed in Rohtak ) पड़ा है. इन रेलगाड़ियों को जहां पर थीं, वहीं रोक दिया गया है. डब्बे डिरेल होने से रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. हालांकि साथ वाले दूसरे रेलमार्ग से ट्रेनों की आवाजाही जारी है. लेकिन एक रेलमार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से बाधा उत्पन्न हो गई है. यह हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ.

रोहतक में मालगाड़ी पटरी से उतरी

यह भी पढ़ें-पानीपत में धागा फैक्ट्री में आग ने मचाया तांडव, पुलिस ने आस-पास के घरों को कराया खाली

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय उन्होंने जोरदार आवाज सुनी थी. फिर मौके पर जाकर देखा तो मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर चुके थे. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. रेलवे की तकनीकी टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल पाएगा. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की जानकारी मिलने पर सिंहपुरा व आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ यहां जुटनी शुरू हो गई. जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने लोगों को वहां से हटाया (train accident in rohtak) गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details