हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा लापता, दूसरे गांव के स्कूल में परीक्षा देने गई थी नाबालिग

रोहतक में 12वीं क्लास की छात्रा लापता हो गई है. छात्रा मंगलवार को एग्जाम देने के लिए दूसरे गांव के स्कूल गई थी. लेकिन वो घर वापस नहीं लौटी. पीड़ित पिता ने पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दी है.

girl student missing in rohtak Haryana
रोहतक में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा लापता

By

Published : Mar 28, 2023, 10:48 PM IST

रोहतक:12 वीं कक्षा का एग्जाम देने गई एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पिता की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया. यही नहीं बताया जा रहा है कि छात्रा एग्जाम खत्म होने से 10 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर से बाहर आ गई थी. लेकिन वो घर नहीं पहुंची है. परिजनों को अध्यापकों ने इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचे छात्रा के पिता की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का हिस्ट्री का एग्जाम था. जिला रोहतक में खिड़वाली गांव में एग्जाम देने गई एक छात्रा घर वापस नहीं लौटी. रोहतक जिले के चांदी गांव के सुंदर सिंह ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, कि उसकी बेटी गांव में ही सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है. इस वक्त हरियाणा शिक्षा बोर्ड के एग्जाम चले हुए हैं. जिसमें उसकी बेटी एग्जाम देने के लिए हर रोज की तरह आज भी गई थी. पीड़ित पिता ने बताया कि बोर्ड का एग्जाम होने के चलते रोहतक जिले के खेत वाली गांव में परीक्षा सेंटर आया था. जिसमें उसकी बेटी एग्जाम देने के लिए गई थी.

ये भी पढ़ें:नूंह में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

आसपास व रिश्तेदारों में तलाश की तो पता चला बेटी एग्जाम खत्म होने से 10 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर से निकल गई. जिसकी तलाश की जा रही है. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. वहीं सदर थाना पुलिस अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि खिड़वाली गांव में एग्जाम देने गई छात्रा लापता हो गई है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा और परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details