रोहतक: जिले में शुक्रवार को एक छात्रा के लापता होने के मामला सामने (Girl student missing in Rohtak) आया है. जहां कॉलेज के लिए घर से निकली छात्रा दूसरे दिन भी घर नहीं लौटी. दरअसल मामला रोहतक के शिमली गांव का है. जहां की एक छात्रा रोहतक के राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ाई करती है. गुरुवार को छात्रा घर से कॉलेज का नाम लेकर निकली थी, लेकिन शुक्रवार को देर शाम तक भी अपने घर नहीं लौटी.
रोहतक के शिमली गांव स्थित घर से निकली कॉलेज छात्रा लापता हो (Rohtak girl student missing) गई है. जिसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है. शिमली गांव की छात्रा रोहतक के राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ती है. गुरुवार सुबह वह घर से कॉलेज का नाम लेकर निकल गई, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वो स्विच ऑफ मिला. फिर आसपास और उसकी सहेलियों के पास भी पता किया गया, लेकिन किसी के पास भी छात्रा की जानकारी नहीं मिली. यहां तक कॉलेज में भी छात्रा के आने की कोई सूचना नहीं है.