रोहतक:जिले के सांपला बाईपास पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवतियों को (road accident in rohtak) कुचल दिया. जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी सहेली घायल हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन ने युवती के मामा की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार झज्जर के चिमनी गांव निवासी सुखीराम शनिवार को बहादुरगढ़ में अपनी बहन मुन्नी देवी के पास गया हुआ था. वहां से वह वापस किसी काम से रोहतक मोटरसाइकिल पर जा रहा था. एक अन्य स्कूटी पर उसकी भांजी मोनिका व उसकी सहेली नैंसी सवार थी, उन्हें भी रोहतक ही जाना था. जब वे सांपला बाईपास पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी.