हरियाणा

haryana

रोहतक में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवतियों को मारी टक्कर, एक की मौत

By

Published : Dec 25, 2021, 10:18 PM IST

रोहतक में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवतियों को (road accident in rohtak) टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई.

road accident in rohtak
road accident in rohtak

रोहतक:जिले के सांपला बाईपास पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवतियों को (road accident in rohtak) कुचल दिया. जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी सहेली घायल हो गई. सांपला पुलिस स्टेशन ने युवती के मामा की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार झज्जर के चिमनी गांव निवासी सुखीराम शनिवार को बहादुरगढ़ में अपनी बहन मुन्नी देवी के पास गया हुआ था. वहां से वह वापस किसी काम से रोहतक मोटरसाइकिल पर जा रहा था. एक अन्य स्कूटी पर उसकी भांजी मोनिका व उसकी सहेली नैंसी सवार थी, उन्हें भी रोहतक ही जाना था. जब वे सांपला बाईपास पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में सड़क हादसा: स्कूटी बचाने के चक्कर में पलटी कार, 4 लोग घायल

इससे मोनिका व नैंसी सड़क पर गिर पड़ी. फिर ट्रक ने मोनिका को कुचल दिया और नैंसी भी घायल हो गई. इसके बाद वह गंभीर हालत में मोनिका को बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि पुलिस ने मोनिका के मामा सुखीराम की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details